IPL 2025 मेगा ऑक्शन में CSK के इन 3 खिलाड़ियों का बिकना मुश्किल
CSK Unsold Players: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर सारी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। टीमों को 31 अक्टूबर तक अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करनी है। टीमें कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं जिनका आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी बिकना मुश्किल हो सकता है। आइए जानते हैं कि सीएसके के कौन से वो खिलाड़ी हैं जो कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।
आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन
सीएसके का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम को केवल 6 मैचों में जीत मिली थी और वे प्लेऑफ में एंट्री नहीं ले पाए थे। सीएसके जो कि आईपीएल की सबसे सफल टीम है वह प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी।
एमएस धोनी के खेलने पर संशय
सीएसके के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अगला सीजन खेलेंगे कि नहीं इसे लेकर अभी तक कुछ भी क्लीयर नहीं हुआ है। इसे लेकर जल्द ही अपडेट मिलने की उम्मीद है।
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे का पिछले सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। सीएसके ने उन पर काफी भरोसा जताया था लेकिन वे 13 मैचों में केवल 242 रन बना पाए थे।
मिचेल सेंटनर
मिचेल सेंटनर एक अनुभवी गेंदबाज हैं लेकिन आईपीएल में उन्हें अब तक ज्यादा मौका नहीं मिला है। वे सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन कम मैच मिलना उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है और आईपीएल ऑक्शन में उनका बिकना मुश्किल है।
डेरिल मिचेल
सीएसके ने डेरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम के निर्णय पर भी सवाल उठने लगे। ऐसे में मिचेल का अगले ऑक्शन में बिकना मुश्किल नजर आ रहा है।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited