IPL 2025 में नए कप्तान के साथ उतरेंगी ये 5 टीमें

IPL 2025 New Captain: आईपीएल का 18वां सीजन मेगा ऑक्शन के बाद होने जा रहा है। इस बार खाली टीम ही नहीं बदली है, बल्कि 10 मे 5 टीमों ने अपने कप्तान भी बदल दिए हैं। आइए जानते हैं वो कौन सी टीमें हैं जो इस बार नए कप्तान के नेतृत्व में खेलेगी।

5 टीमों ने बदले हैं अपने कप्तान
01 / 06

5 टीमों ने बदले हैं अपने कप्तान

आईपीएल 2025 में 5 टीमों ने अपने कप्तान बदले हैं। ये टीमें हैं दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), नए कप्तान वाली 5 टीमों में से 1 टीम आईपीेल चैंपियन बन पाई है, जबकि 4 को अब भी पहली ट्रॉफी का इंतजार है।

लखनऊ सुपर जायंट्स LSG
02 / 06

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

दो बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली ट्रॉफी का इंतजार है और इसके लिए उन्होंने ऋषभ पंत को कमाल सौंप कर बड़ा दांव खेला है। पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा और कप्तान बनाया। वह इस इतिहास के सबसे महंगे कप्तान और खिलाड़ी भी हैं।

पंजाब किंग्स PBKS
03 / 06

पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब किंग्स इस बार नए कलेवर में नजर आने वाली है। टीम पूरी तरह से बदल गई है और इस बदले हुए टीम का नेतृत्व श्रेयस अय्यर करेंगे। अय्यर केकेआर को चैंपियन बनाकर यहां पहुंचे हैं और उम्मीद है कि उनकी कप्तानी का जादू यहां भी चलेगा।

कोलकाता नाईट राइडर्स KKR
04 / 06

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)

अजिंक्य रहाणे को कोलकाता का कप्तान बनाया गया है। वह अय्यर की जगह ले रहे हैं जिन्होंने इस टीम को पिछले सीजन चैंपियन बनाया था। यह रहाणे के लिए आसान नहीं होने वाला है और उनके अनुभव का फायदा केकेआर उठाना चाहेगी।

दिल्ली कैपिटल्स DC
05 / 06

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

ऋषभ पंत की जगह भरना आसाना काम नहीं है। इस बार दिल्ली कैपिटल्स की कमान अनुभवी खिलाड़ी अक्षर पटेल को सौंपी गई है जो पिछले कुछ सालों में लगातार अपने प्रदर्शन से आगे ही बढ़ें हैं। नए कप्तान अक्षर का लक दिल्ली को कितना फायदा पहुंचाता है ये तो वक्त बताएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB
06 / 06

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में आरसीबी इस बार नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में उतरेगी। पाटीदार ने पिछले कुछ सालों में इस टीम के लिए बतौर खिलाड़ी शानदार काम किया है। अब कप्तान के तौर पर वह कितने सक्सेस होते हैं तो ये तो वक्त बताएगा। हालांकि, इस बार आरसीबी ने एक बैलेंस टीम बनाने की भरपूर कोशिश की है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited