IPL 2025 में नए कप्तान के साथ उतरेंगी ये 5 टीमें
IPL 2025 New Captain: आईपीएल का 18वां सीजन मेगा ऑक्शन के बाद होने जा रहा है। इस बार खाली टीम ही नहीं बदली है, बल्कि 10 मे 5 टीमों ने अपने कप्तान भी बदल दिए हैं। आइए जानते हैं वो कौन सी टीमें हैं जो इस बार नए कप्तान के नेतृत्व में खेलेगी।


5 टीमों ने बदले हैं अपने कप्तान
आईपीएल 2025 में 5 टीमों ने अपने कप्तान बदले हैं। ये टीमें हैं दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), नए कप्तान वाली 5 टीमों में से 1 टीम आईपीेल चैंपियन बन पाई है, जबकि 4 को अब भी पहली ट्रॉफी का इंतजार है।


लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
दो बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली ट्रॉफी का इंतजार है और इसके लिए उन्होंने ऋषभ पंत को कमाल सौंप कर बड़ा दांव खेला है। पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा और कप्तान बनाया। वह इस इतिहास के सबसे महंगे कप्तान और खिलाड़ी भी हैं।
पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स इस बार नए कलेवर में नजर आने वाली है। टीम पूरी तरह से बदल गई है और इस बदले हुए टीम का नेतृत्व श्रेयस अय्यर करेंगे। अय्यर केकेआर को चैंपियन बनाकर यहां पहुंचे हैं और उम्मीद है कि उनकी कप्तानी का जादू यहां भी चलेगा।
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)
अजिंक्य रहाणे को कोलकाता का कप्तान बनाया गया है। वह अय्यर की जगह ले रहे हैं जिन्होंने इस टीम को पिछले सीजन चैंपियन बनाया था। यह रहाणे के लिए आसान नहीं होने वाला है और उनके अनुभव का फायदा केकेआर उठाना चाहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
ऋषभ पंत की जगह भरना आसाना काम नहीं है। इस बार दिल्ली कैपिटल्स की कमान अनुभवी खिलाड़ी अक्षर पटेल को सौंपी गई है जो पिछले कुछ सालों में लगातार अपने प्रदर्शन से आगे ही बढ़ें हैं। नए कप्तान अक्षर का लक दिल्ली को कितना फायदा पहुंचाता है ये तो वक्त बताएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में आरसीबी इस बार नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में उतरेगी। पाटीदार ने पिछले कुछ सालों में इस टीम के लिए बतौर खिलाड़ी शानदार काम किया है। अब कप्तान के तौर पर वह कितने सक्सेस होते हैं तो ये तो वक्त बताएगा। हालांकि, इस बार आरसीबी ने एक बैलेंस टीम बनाने की भरपूर कोशिश की है।
छोटी-छोटी बातों पर ता है गुस्सा, सैकेंड्स में हो जाते हैं चिड़चिड़े तो शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी
गरीबी की मोटी जंजीर तोड़कर बुलंदियों के शिखर पर पहुंचे ये टीवी सेलेब्स, खुद के दमपर खड़ा किया साम्राज्य
Throwback: 12 साल बड़ी पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के छूट गए थे पसीने, कहा था-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं...'
3 नए नियमों के साथ होगा IPL 2025 का आगाज
Top 7 TV Gossips: शिवांगी-हर्षद के नए शो में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री, 2022 में अलग हुए थे धनश्री और युजवेंद्र
Purple Cap IPL 2025: फिर मचेगी पर्पल कैप को हासिल करने की होड़, अपने नाम अबतक कर चुके हैं ये प्लेयर, जानिए कुछ रोचक तथ्य
Nagpur Violence: शुक्रवार को 14 लोग और हुए गिरफ्तार, 3 नए केस दर्ज; पढ़िए नागपुर हिंसा में अबतक क्या-क्या हुआ
मलिहाबाद मर्डर केस का आरोपी अजय पुलिस एनकाउंटर में ढेर, अपहरण कर महिला को दिया था मार; दर्ज थे 23 मामले
जस्टिस यशवंत वर्मा कैश केस: बोले हरीश साल्वे- इस तरह के आरोप न्यायपालिका में लोगों के विश्वास के डिगा देते हैं
हमास का वरिष्ठ कमांडर राशिद जहजौह और इस्लामिक जिहाद का नेता अयमान अत्सिला को इजरायली सैन्य बलों ने किया ढेर, IDF ने दी जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited