IPL 2025 के ओपनिंग मुकाबले में चैम्पियन KKR की ऐसी होगी मजबूत प्लेइंग-11

KKR Strong Playing 11 For IPL 2025 Opening Match: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का रोमांच शुरू होने वाला है। आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स से होगा। इस मुकाबले से पहले केकेआर ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान भी कर दिया है। आईपीएल के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन केकेआर की ऐसी मजबूत प्लेइंग-11 हो सकती है।

आईपीएल 2024 सीजन रहा था शानदार
01 / 05

आईपीएल 2024 सीजन रहा था शानदार

कोलकाता नाइटराइडर्स का पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। टीम को 14 लीग मुकाबले में से 9 मैचों में जीत, जबकि 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दो मैचों का परिणाम बारिश के कारण नहीं निकल सक। टीम 20 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी।

चैम्पियन बनी थी केकेआर की टीम
02 / 05

चैम्पियन बनी थी केकेआर की टीम

आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई थी। इसमें कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को पटखनी दी थी और खिताबी पर कब्जा जमाया था।

केकेआर के नाम तीन टाइटल
03 / 05

केकेआर के नाम तीन टाइटल

आईपीएल में केकेआर के नाम तीन टाइटल है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहला खिताब 2012 में जीता था, जबकि दूसरा खिताब दो साल बाद यानी 2014 में जीता था। इसके बाद टीम ने 10 साल बाद 2024 में तीसरा टाइटल अपने नाम किया।

इनकी कप्तानी में उतरेगी टीम
04 / 05

इनकी कप्तानी में उतरेगी टीम

केकेआर की टीम आईपीएल 2025 में नए कप्तान के साथ उतरेगी। केकेआर के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे। उनको श्रेयस अय्यर की नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

केकेआर की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
05 / 05

केकेआर की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में केकेआर की ऐसी मजबूत प्लेइंग-11 हो सकती है। टीम में अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनीर नरेन, वरूण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited