इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी

Champions Trophy Squad: शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना था, लेकिन अजीत अगरकर और रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ढाई घंटे देरी से पहुंचे। अब इस देरी के पीछे का कारण सामने आया है जो भारतीय क्रिकेट के लिए ठीक नहीं कहा जा सकता है।

01 / 05
Share

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। रोहित की कप्तानी में उतरने वाली टीम में शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। लेकिन स्क्वॉड की घोषणा में हुई ढाई घंटे की देरी ने अब सवाल खड़े कर दिए हैं।

02 / 05
Share

इस कारण हुई अगरकर की पीसी में देरी

अजीत अगरकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी के पीछे का कारण अब सामने आया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम पहले ही चुन ली गई थी। इसके बावजूद इसकी घोषणा करने में ढाई घंटे लगे। पीसी में देरी के अब दो कारण सामने आए हैं।

03 / 05
Share

देरी का पहला कारण

प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी के पीछे का पहला कारण शुभमन गिल हैं। दरअसल चीफ सेलेक्टर और रोहित शर्मा शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाने के पक्ष में थे, लेकिन कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी देना चाहते थे। आपसी सहमति बनाने में देरी लगी।

04 / 05
Share

देरी का दूसरा कारण

प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी का दूसरा कारण संजू सैमसन रहे। चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को मौक मिला। कोच गंभीर शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन के पक्ष में थे।

05 / 05
Share

शुभमन गिल की नई पारी

पीसी में भले देरी हुई लेकिन आपसी सहमति बनने के बाद आखिरकार गिल को टीम का उप-कप्तान चुन लिया गया। इसके साथ ही नए साल में गिल की नई पारी शुरू हो गई है और टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया कि वे उनमें भविष्य का कप्तान देख रहे हैं।