रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी

India Squad for ICC Champions Trophy: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया। क्रिकेट से खुद के लिए एक और मौका मांगने वाले नायर विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके। 7 मैच में 5 नाबाद शतक सहित 752 के औसत 752 रन बनाने वाले नायर एक बार फिर मुंह ताकते रह गए। ऐसे में सीनियर सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत आगरकर ने बताया कि उन्हें टीम में जगह क्यों शामिल नहीं किया गया?

दुर्भाग्यपूर्ण है नायर को नहीं शामिल कर पाना
01 / 05

दुर्भाग्यपूर्ण है नायर को नहीं शामिल कर पाना

अजीत आगरकर ने नायर को टीम में शामिल नहीं कर पाने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे निर्णय करना मुश्किल होता है।

असाधारण है ऐसा प्रदर्शन
02 / 05

असाधारण है ऐसा प्रदर्शन

अगर कोई खिलाड़ी 700 से ज्यादा के औसत से रन बना रहा है तो वो असाधारण प्रदर्शन है। निश्चित तौर पर ऐसे प्रदर्शन के बाद हमने मीटिंग में उनके बारे में चर्चा की।

मौजूदा टीम में जगह बना पाना है मुश्किल
03 / 05

मौजूदा टीम में जगह बना पाना है मुश्किल

आगरकर ने आगे कहा, मौजूदा टीम में जगह बना पाना बहुत मुश्किल है। जिन खिलाड़ियों को चुना गया गया है सबका औसत तकरीबन 40-45 से ज्यादा का है।आप 15 सदस्यीय दल में हर किसी को फिट नहीं कर सकते हैं।

ध्यान आकर्षित करता है ऐसा प्रदर्शन
04 / 05

ध्यान आकर्षित करता है ऐसा प्रदर्शन

आगरकर ने नायर की तारीफ करते हुए कहा, ऐसा प्रदर्शन हर किसी का ध्यान आकर्षित करता है।

Karun Nair 8
05 / 05

Karun Nair (8)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited