रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी

India Squad for ICC Champions Trophy: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया। क्रिकेट से खुद के लिए एक और मौका मांगने वाले नायर विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके। 7 मैच में 5 नाबाद शतक सहित 752 के औसत 752 रन बनाने वाले नायर एक बार फिर मुंह ताकते रह गए। ऐसे में सीनियर सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत आगरकर ने बताया कि उन्हें टीम में जगह क्यों शामिल नहीं किया गया?

01 / 05
Share

दुर्भाग्यपूर्ण है नायर को नहीं शामिल कर पाना

अजीत आगरकर ने नायर को टीम में शामिल नहीं कर पाने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे निर्णय करना मुश्किल होता है।

02 / 05
Share

असाधारण है ऐसा प्रदर्शन

अगर कोई खिलाड़ी 700 से ज्यादा के औसत से रन बना रहा है तो वो असाधारण प्रदर्शन है। निश्चित तौर पर ऐसे प्रदर्शन के बाद हमने मीटिंग में उनके बारे में चर्चा की।

03 / 05
Share

मौजूदा टीम में जगह बना पाना है मुश्किल

आगरकर ने आगे कहा, मौजूदा टीम में जगह बना पाना बहुत मुश्किल है। जिन खिलाड़ियों को चुना गया गया है सबका औसत तकरीबन 40-45 से ज्यादा का है।आप 15 सदस्यीय दल में हर किसी को फिट नहीं कर सकते हैं।

04 / 05
Share

ध्यान आकर्षित करता है ऐसा प्रदर्शन

आगरकर ने नायर की तारीफ करते हुए कहा, ऐसा प्रदर्शन हर किसी का ध्यान आकर्षित करता है।

05 / 05
Share

मिल सकता है मौका

अंत में चीफ सिलेक्टर ने कहा, अगर कल किसी खिलाड़ी फॉर्म खराब होता है या कोई चोटिल होता है तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।