सचिन नहीं, इस खिलाड़ी ने जड़ा था चैंपियंस ट्रॉफी का पहला शतक
पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। टीम इंडिया के इसमें शिरकत करने के लिए पाकिस्तान दौरा करने पर सवालिया निशान लगे हुए हैं। इस वजह से टूर्नामेंट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में हम आपको टूर्नामेंट से जुड़े रोचक फैक्ट्स से रूबरू कराने जा रहे हैं। इस कड़ी में आपको बताएंगे कि किस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे पहला शतक जड़ा था।
1998 में हुई थी शुरुआत, 2002 में बदला नाम
आईसीसी चैंपियंस ट्ऱॉफी की शुरुआत साल 1998 में बांग्लादेश में हुई थी। इसे शुरुआत में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट नाम दिया गया लेकिन साल 2002 में इसके नाम में बदलाव कर दिया गया।
जिंबाब्वे-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था पहला मैच
जिंबाब्वे और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच टूर्नामेंट के इतिहास का पहला मुकाबला खेला गया था। ढाका के बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया था।
एलेस्टर कैंपबेल ने जड़ा शतक
जिंबाब्वे के तत्कालीन कप्तान एलेस्टर कैंपबेल ने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार शतक जड़ा था। कैंपबेल 100(143) रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का जड़ा था। ये इस टूर्नामेंट के इतिहास का पहला शतक था।
न्यूजीलैंड ने जीता था मैच
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का पहला मैच न्यूजीलैंड ने स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में 5 विकेट से जीता था। स्टीफन फ्लेमिंग 96 रन बनाकर आउट हुए थे और वो भी शतक से चूक गए थे।
अबतक बन चुके हैं 50 शतक
कैंपबेल के न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलेने के बाद से अबतक टूर्नामेंट के इतिहास में कुल 50 शतक बन चुके हैं। पाकिस्तान के फख़र जमां ने भारत के खिलाफ 2017 के फाइनल में 117 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited