दुर्घटना में पत्नी और पैर को गंवाया, अब इस खिलाड़ी ने बीच स्टेडियम इनके लिए निकाली अंगूठी

मैदान पर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने का चलन पेरिस ओलंपिक के बाद अब पेरिस पैरालम्पिक में भी जारी है। हालांकि यहां खिलाड़ियों की कहानी काफी दर्दनाक होती हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं एलासांड्रो ओसालो जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को बीच मैदान प्रपोज किया है।

कौन हैं एलासांड्रो ओसोला
01 / 05

कौन हैं एलासांड्रो ओसोला

एलासांड्रो ओसोला इटली के पैरा-एथलीट हैं। वो एक रनर हैं जिन्होंने खासतौर पर 100 मीटर T63 प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं। उनका जन्म इटली के तुरिन शहर में हुआ था।

एक्सीडेंट में गंवाया पैर और पत्नी की हुई थी मौत
02 / 05

एक्सीडेंट में गंवाया पैर और पत्नी की हुई थी मौत

साल 2015 में एक गंभीर बाइक एक्सीडेंट में ओसोला ने अपनी पत्नी को खो दिया था, उस दुर्घटना में इस खिलाड़ी ने अपना एक पैर भी गंवाया था। उसके बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत करके एक पैरा-एथलीट बने।

पेरिस में फाइनल में जगह नहीं बना पाए
03 / 05

पेरिस में फाइनल में जगह नहीं बना पाए

ओसोला ने पेरिस पैरालम्पिक 2024 में अच्छी दौड़ लगाई लेकिन वो 12.46 सेकेंड के टाइम के बावजूद फाइनल में जगह नहीं बना पाए। उन्हें इस बात का दुख था लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने पूरे स्टेडियम को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

निकाली अंगूठी और गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
04 / 05

निकाली अंगूठी और गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

हारने वाले खिलाड़ी जहां दुखी थे, वहीं ओसोला चेहरे पर मुस्कान के साथ दौड़ते हुए दर्शक दीर्घा के पास पहुंचे। उन्होंने अंगूठी निकाली और घुटने पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड अरियाना मंदराडोनी को शादी के लिए प्रपोज किया।

अरियाना ने कहा हां
05 / 05

अरियाना ने कहा हां

ओसोला के इस प्रपोज को देखकर वहां खड़ी खूबसूरत अरियाना भी भावुक हो गईं और उन्होंने तुरंत हां करते हुए ओसोला को गले लगाया। इस बीच स्टेडियम में दर्शकों की तालियों की गूंज जारी रही।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited