मुंबई में 34 करोड़, गुरुग्राम में 80 करोड़, अलीबाग में 32 करोड़, ऐसे दिखते हैं विराट कोहली के महंगे घर

Expensive Houses Of Virat Kohli: इन दिनों आईपीएल 2025 में धमाल मचा रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के महान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली किसी ना किसी चीज को लेकर चर्चा में रहते ही हैं। कभी मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए, कभी अपने बयानों के लिए तो कभी अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए। हम यहां बात करेंगे विराट की आलीशान जिंदगी से जुड़े सबसे खास पहलू यानी उनके घरों की।

विराट कोहली के आलीशान घर
01 / 07

विराट कोहली के आलीशान घर

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में खूब नाम और शोहरत कमाई है। उनका बैंक बैलेंस भी काफी रफ्तार के साथ बढ़ा है। आज वो कई शानदार घरों के मालिक हैं, उनमें से कुछ की झलक आपको दिखाते हैं।

विराट का मुंबई में शानदार अपार्टमेंट
02 / 07

विराट का मुंबई में शानदार अपार्टमेंट

विराट कोहली ने 2016 में मुंबई के वर्ली स्थित एक हाई राइज बिल्डिंग में अपना आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था। ये कोई आम अपार्टमेंट नहीं बल्कि 35वीं मंजिल पर 7171 स्क्वायर फीट का एक बेहद शानदार 4 BHK अपार्टमेंट है जिससे समुद्र के नजारे दिखते हैं। इस घर की कीमत 34 करोड़ रुपये बताई जाती है।

अलीबाग में रिजॉर्ट जैसा घर
03 / 07

अलीबाग में रिजॉर्ट जैसा घर

इसके अलावा, विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने साल 2022 में मुंबई के अलीबाग में 8 एकड़ इस्टेट 19 करोड़ में खरीदी थी, जिसके साथ ही उन्होंने अवास विलेज में 13 करोड़ का विला खरीदा था। इस आलीशान घर को बहुत खास अंदाज में बनाया गया है जिसमें कई लाजवाब गार्डन, बेहतरीन स्विमिंग पूल, स्टाफ क्वार्टर्स, चार डिजाइनर बाथरूम जैसी तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

गुरुग्राम में सुपर होम
04 / 07

गुरुग्राम में सुपर होम

वहीं, गुरुग्राम में भी विराट कोहली का सबसे महंगा और आलीशान घर मौजूद है जिसकी कीमत तकरीबन 80 करोड़ रुपये बताई जाती है। ये 10 हजार स्क्वायर फीट का महल डीएलएफ फेज 1 में मौजूद है। इस आलीशान घर में प्राइवेट पूल, इंटरटेनमेंट जोन, बेहतरीन जिम सहित तमाम चीजें मौजूद हैं।

हजार करोड़ से ज्यादा नेट वर्थ
05 / 07

हजार करोड़ से ज्यादा नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली की नेट वर्थ आज की तारीख में 1000 करोड़ से भी ज्यादा है। इसमें उनकी क्रिकेट सैलरी, विज्ञापनों के जरिए और बड़ी रेस्टोरेंट चेन से कमाई शामिल है।

विराट कोहली की IPL और BCCI सैलरी
06 / 07

विराट कोहली की IPL और BCCI सैलरी

विराट कोहली की मौजूदा आईपीएल सैलरी 21 करोड़ रुपये है, जिस कीमत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 में विराट को रिटेन किया है। वहीं बीसीसीआई ने अपनी केंद्रीय अनुबंध सूची में विराट को A+ ग्रेड में रखा गया है जिसमें उनकी सैलरी 7 करोड़ रुपये निर्धारित है। इसके अलावा मैच फीस अलग से उनकी कमाई का हिस्सा बनती है।

विराट की रेस्टोरेंट चेन
07 / 07

विराट की रेस्टोरेंट चेन

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने रेस्टोरेंट की दुनिया में भी अपने कदम शान के साथ रखे हैं और इसे अपने नाम की तरह विराट रूप दे दिया है। One8 के नाम से मशहूर इस बेहतरीन चेन के रेस्टोरेंट अब 13 लोकेशन में खुल चुके हैं और कई और शहरों में खोलने का प्लान है। बताया जाता है ये चेन सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में भी अपने कदम रखने की तैयारी में है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited