श्रीलंका के 21 वर्षीय खिलाड़ी के आगे टीम इंडिया ने टेक घुटने

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज की शुरुआत पहले वनडे के टाई होने के साथ हुई थी। लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने मेहमान टीम इंडिया को कोई मौका नहीं दिया और 27 साल लंबा अंतराल के बाद भारतीय टीम को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराने में सफल हुआ। श्रीलंका की जीत का सेहरा युवा दुनिथ वेललागे के सिर पर सजा।

01 / 05
Share

दुनिथ वेललागे बने दीवार

श्रीलंकाई टीम की इस यादगार जीत में 21 साल के दुनिथ वेललागे का योगदान सबसे अहम रहा। वेललागे टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। वो टीम इंडिया और जीत के बीच दीवार बनकर खड़े हो गए।और पढ़ें

02 / 05
Share

बल्लेबाजी में मचाया धमाल

वेललागे ने सीरीज में 67*, 39 और 2 रन की पारियां खेलीं। उन्होंने सीरीज में 54 के औसत से 108 रन बनाए। वेललागे सीरीज में तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रोहित शर्मा(157) और अविष्का फर्नांडो(137) के बाद रहे। उन्होंने पहले मैच में श्रीलंका को अकेले दम पर 8 विकेट पर 230 रन तक 67 रन की नाबाद पारी की बदौलत पहुंचाया था। और पढ़ें

03 / 05
Share

फिरकी का भी चलाया जादू

दुनिथ वेललागे ने अपनी फिरकी का जादू भी सीरीज में दिखाया। पहले वनडे में उन्होंने 39 रन देकर 2 विकेट लिए थे। दूसरे मुकाबले में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन तीसरे वनडे में 5.1 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के विकेट लेकर भारत की सीरीज में हार तय कर दी।और पढ़ें

04 / 05
Share

चुने गए प्लेयर ऑफ द सीरीज

दुनिथ वेललागे के सिर पर भारत के खिलाफ 27 साल बाद श्रीलंका की पहली वनडे सीरीज जीत का सेहरा सजा। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए चुना गया। 108 रन बनाने के साथ-साथ वेललागे ने 7 विकेट भी अपने नाम सीरीज में किए। और पढ़ें

05 / 05
Share

टीम इंडिया ने वेललागे के सामने टेके घुटने

भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही दुनिथ वेललागे के खिलाफ पूरी सीरीज में असहाय नजर आए। पिच पर बल्ले के साथ जब उन्होंने पैर जमाए तो मनचाही जगह रन बनाए। और जब गेंद हाथ में थामी तो विराट और रोहित जैसे बल्लेबाजों को भी फिरकी के बल पर पिच पर नचा डाला।और पढ़ें