होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

IPL 2025 नीलामी में इस खिलाड़ी पर टूट पड़ेंगी सभी टीमें

IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी बेहद खास होगी क्योंकि ये एक मेगा ऑक्शन होगा जहां ज्यादातर खिलाड़ी एक बार फिर बिकने को तैयार होंगे। इसी बीच एक खिलाड़ी को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि इस नीलामी में ये धुरंधर बड़ी रकम हासिल कर सकता है।

आईपीएल 2025 प्लेयर्स ऑक्शन आईपीएल 2025 प्लेयर्स ऑक्शन
01 / 06
Share

आईपीएल 2025 प्लेयर्स ऑक्शन

आईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी कब होगी अभी इसकी तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन अभी से इस मेगा नीलामी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। टीमें इस नीलामी से पहले सिर्फ तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती हैं इसलिए दिलचस्पी और बढ़ चुकी है।

कम रकम में अच्छा सौदा कम रकम में अच्छा सौदा
02 / 06
Share

कम रकम में अच्छा सौदा

इस बार की नीलामी बड़ी होगी इसलिए सभी टीमें अपने बजट को बहुत सोच-समझकर खर्च करना चाहेंगी क्योंकि उन्हें फिर से लगभग पूरी टीम खड़ी करनी होगी। ऐसे में टीमें उन खिलाड़ियों पर जरूर दांव लगाएंगी जिन्हें कम रकम में खरीदकर ज्यादा फायदा मिल सके।

03 / 06
Share

इस खिलाड़ी पर टूट पड़ेंगी टीमें

ऐसे में जब कम रकम में अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने की बात आती है तो श्रीलंका के अच्छे खिलाड़ियों पर काफी दांव लगता है। इसी कड़ी में नया नाम जेफरे वेंडरसे का जुड़ चुका है जिन्होंने भारत-श्रीलंका दूसरे वनडे मैच में कहर बरपा दिया।

04 / 06
Share

अकेले पूरी टीम इंडिया पर पड़े भारी

श्रीलंकाई स्पिनर जेफरे वेंडरसे ने कोलंबो में खेले गए भारत-श्रीलंका दूसरे वनडे मैच में ऐसा जलवा बिखेरा कि सब दंग रह गए। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों सहित 6 विकेट झटके और टीम इंडिया मुकाबला 34 रन से हार गई।

05 / 06
Share

वेंडरसे को IPL नीलामी में इसलिए मिलेगा फायदा

जेफरे वेंडरसे बेशक 34 साल के हैं लेकिन उनको आईपीएल नीलामी में इसलिए फायदा मिल सकता है क्योंकि सबसे पहले तो अब तक आईपीएल उन्होंने खेला नहीं है और दुनिया के कई खिलाड़ियों के लिए वो रहस्य होंगे। दूसरा कारण है भारत में लेग स्पिनर्स का यहां सफल होना।

06 / 06
Share

आईपीएल इतिहास के दो सबसे सफल गेंदबाज

आईपीएल के इतिहास में जिन दो गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, वो दोनों ही जेफरे वेंडरसे की तरह लेग स्पिनर ही हैं। शीर्ष पर युजवेंद्र चहल हैं जिनके नाम 205 विकेट हैं, वहीं दूसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं जिनके 192 विकेट हैं।