भारत-इंग्लैंड दूसरे T20 में 7 साल बाद दिखेगा ऐसा नजारा, बदल जाएगी रणनीति
IND vs ENG 2nd T20 Playing 11, Date And Time, Live Streaming, Venue: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया जहां टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान इंग्लैंड को 43 गेंदें बाकी रहते 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। अब बारी है 5 टी20 मैचों की सीरीज में होने वाले दूसरे टी20 मैच की। आपको बताते हैं कि भारत-इंग्लैंड दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय टीम में क्या बदलाव संभव हैं, ये मैच कहां खेला जाएगा, 7 साल बाद क्या खास होने वाला है और कैसी प्लेइंग-11 होने के आसार हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20 मैच
इंग्लैंड और मेजबान भारत के बीच पहला टी20 मैच जीतकर भारत ने बढ़त बना ली है। अब दूसरा टी20 मैच होना है। यहां जानेंगे इस मैच से जुड़ी सभी खास जानकारी और क्या रिकॉर्ड बनने वाला है।
भारत ने पहला टी20 मैच जीता
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शानदार अंदाज में पहले इंग्लैंड को 132 रन पर समेटते हुए और फिर सिर्फ 3 विकेट खोकर 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीता। इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
अब 7 साल बाद चेन्नई में होगा टी20
सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 25 फरवरी (शनिवार) को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक सिर्फ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेले गए हैं। आखिरी बार यहां 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 खेला था। बेशक पहले टी20 में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन दूसरे टी20 मैच में पिच को देखते हुए कुछ बदलाव संभव हैं।
चेन्नई में हो सकती है इस खिलाड़ी की एंट्री
चेन्नई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती आई है और पहले टी20 में रवि बिश्नोई को अच्छी विकेट मिलने के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन दिए। ऐसे में चेन्नई टी20 मैच में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। चेन्नई उनका होम ग्राउंड है और वो शानदार स्पिन के साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी का प्रमोशन संभव
दूसरे टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव नीतीश कुमार रेड्डी का प्रमोशन कर सकते हैं। पहले मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई क्योंकि वो छठे या सातवें नंबर पर उतरने वाले थे लेकिन वहां तक की नौबत नहीं आई। चेन्नई की पिच पर लय में दिख रहे नीतीश को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर लाया जा सकता है।
चेन्नई के आंकड़े और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सिर्फ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं जिसमें सात साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में इस मैदान पर भारत ने यहां का सर्वाधिक स्कोर 182 रन बनाया था। चेन्नई टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर 25 फरवरी को शाम 7 बजे से देख सकेंगे।
दूसरे टी20 में ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
भारत-इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
कितना ऊंचा उड़ सकता है मोर, जवाब सुनकर उछल पड़ेंगे
Jan 23, 2025
IND vs ENG वनडे सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर, 5 धुरंधरों का हुआ बंटाधार
दुनिया की 922 साल पुरानी यूनिवर्सिटी से पढ़ीं, India आकर बनेंगे केंद्रीय मंत्री की बहू
बोर्ड एग्जाम में चाहिए 90% से ज्यादा मार्क्स, इन 5 टिप्स का रखें खास ध्यान
GHKKPM: रॉकेट बनकर उड़ेगी TRP अगर लीड एक्टर बन गए ये 7 हैंडसम हंक, मुंह ताकती रह जाएगी 'अनुपमा'
गगनयान की उड़ान से पहले ISRO का बड़ा कारनामा, स्पेस रवाना हुआ क्रू मॉड्यूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited