कौन है 34 साल का श्रीलंकाई गेंदबाज जिसने अकेले धुरंधर टीम इंडिया को धो डाला

​Who is Jeffrey Vandersay: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे मैच में 32 रनों से मात दे दी। मैच में श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया था। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत इसे हासिल कर लेगी लेकिन 34 वर्षीय गेंदबाज जैफ्री वैंडर्से ने आते ही गेम पलट दिया। इसके बाद से उन्हें लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही है।


01 / 06
Share

जैफ्री वैंडर्से की शानदार गेंदबाजी

​भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए जैफ्री वैंडर्से ने आते ही मैच पलट दिया। वे पहले ओवर में तो कुछ नहीं कर पाए लेकिन अगले ही ओवर से विकटों की झड़ी लगाना शुरू कर दी। उन्होंने मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 6 बड़े विकेट लिए। उन्होंने सारे विकेट अपने पहले 6 ओवर में ही ले लिए थे।​

02 / 06
Share

हसरंगा की जगह हुए शामिल

​जैफ्री वैंडर्से श्रीलंका के वनडे स्क्वॉड का तो हिस्सा थे लेकिन उन्हें पहले मैच में प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई थी। वे टीम से बाहर ही रहते लेकिन वानिंदु हसरंगा चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए ऐसे में जैफ्री को मौका मिला और उन्होंने इसे जमकर भुनाया।​

03 / 06
Share

2015 में किया था डेब्यू

​जैफ्री वैंडर्से की उम्र 34 साल है और उन्होंने डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन के बाद 2015 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था। लेकिन इसके बाद उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है।​

04 / 06
Share

जैफ्री वैंडर्से का करियर

​जैफ्री वैंडर्से ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए अब तक केवल 21 वनडे मैच खेले हैं और इसमें वे 27 विकेट ले चुके हैं। उनका सबसे शानदार प्रदर्शन इसी मैच में रहा जिसमें उन्होंने भारत के सामने 6 विकेट लिए।​

05 / 06
Share

रोहित शर्मा ने की तारीफ

जैफ्री वैंडर्से की इस शानदार गेंदबाजी के भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मुरीद हो गए हैं। मैच में करारी हार के बाद हिटमैन ने 34 वर्षीय खिलाड़ी की बॉलिंग की जमकर तारीफ की।​

06 / 06
Share

भारत को वापसी की उम्मीद

​इस मैच में करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है। अब इन दोनों टीमों के बीच बुधवार (7 अगस्त 2024) को तीसरा मैच खेला जाएगा ऐसे में भारत इसे जीतकर बराबरी करना चाहेगी।​