कौन है 34 साल का श्रीलंकाई गेंदबाज जिसने अकेले धुरंधर टीम इंडिया को धो डाला
Who is Jeffrey Vandersay: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे मैच में 32 रनों से मात दे दी। मैच में श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया था। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत इसे हासिल कर लेगी लेकिन 34 वर्षीय गेंदबाज जैफ्री वैंडर्से ने आते ही गेम पलट दिया। इसके बाद से उन्हें लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही है।
जैफ्री वैंडर्से की शानदार गेंदबाजी
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए जैफ्री वैंडर्से ने आते ही मैच पलट दिया। वे पहले ओवर में तो कुछ नहीं कर पाए लेकिन अगले ही ओवर से विकटों की झड़ी लगाना शुरू कर दी। उन्होंने मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 6 बड़े विकेट लिए। उन्होंने सारे विकेट अपने पहले 6 ओवर में ही ले लिए थे।
हसरंगा की जगह हुए शामिल
जैफ्री वैंडर्से श्रीलंका के वनडे स्क्वॉड का तो हिस्सा थे लेकिन उन्हें पहले मैच में प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई थी। वे टीम से बाहर ही रहते लेकिन वानिंदु हसरंगा चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए ऐसे में जैफ्री को मौका मिला और उन्होंने इसे जमकर भुनाया।
2015 में किया था डेब्यू
जैफ्री वैंडर्से की उम्र 34 साल है और उन्होंने डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन के बाद 2015 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था। लेकिन इसके बाद उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है।
जैफ्री वैंडर्से का करियर
जैफ्री वैंडर्से ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए अब तक केवल 21 वनडे मैच खेले हैं और इसमें वे 27 विकेट ले चुके हैं। उनका सबसे शानदार प्रदर्शन इसी मैच में रहा जिसमें उन्होंने भारत के सामने 6 विकेट लिए।
रोहित शर्मा ने की तारीफ
जैफ्री वैंडर्से की इस शानदार गेंदबाजी के भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मुरीद हो गए हैं। मैच में करारी हार के बाद हिटमैन ने 34 वर्षीय खिलाड़ी की बॉलिंग की जमकर तारीफ की।
भारत को वापसी की उम्मीद
इस मैच में करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है। अब इन दोनों टीमों के बीच बुधवार (7 अगस्त 2024) को तीसरा मैच खेला जाएगा ऐसे में भारत इसे जीतकर बराबरी करना चाहेगी।
Mahakumbh Mela 2025: ये हैं महाकुंभ मेला की सबसे खूबसूरत साध्वी, पहले करती थीं ये काम, जानें क्यों बनी चर्चा का विषय
राहा का हेयरबैंड लगाकर पक्के Pookie बने पापा रणबीर, गिरती पड़ती रहीं बेटी तो यूं मक्खन सा पिघला दिल, ऐसे उठाए लाडली के नखरे
जनवरी के महीने में मंगल चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की किस्मत करेगी कमाल
गौतम गंभीर ने भारत को दिए ऐसे नतीजे, देखकर कहेंगे यही कोच मिला था
कुंभ के मेले में बिछड़े भाई-बहन हैं ये बॉलीवुड और TV स्टार्स! फोटोज देख आप भी मान बैठेंगे 'जुड़वा'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited