किसान का बेटा स्वप्निल ओलंपिक में बना हीरो, स्टाइल देखकर कहेंगे गजब भाऊ

All You Need To Know About Swapnil Kusale: भारत को पेरिस ओलंपिक में तीसरा पदक भी शूटिंग में हासिल हुआ। ये कमाल किया है स्वप्निल कुसाले ने जिन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में कांस्य पदक जीता। कौन हैं स्वप्निल और क्या है उनकी कहानी, यहां सब कुछ जानिए।

01 / 05
Share

स्वप्निल कुसाले का कमाल

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को एक और हीरो मिल गया है। भारत के स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में भारत को तीसरा पदक दिलाया है। कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशंस इवेंट में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।

02 / 05
Share

पहले ओलंपिक में पदकवीर

स्वप्निल कुसाले ने वैसे तो कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं लेकिन ये उनके जीवन का सबसे खास पल बन गया है क्योंकि उन्होंने अपने पहले ही ओलंपिक में पदक जीत लिया है। इससे पहले वो वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल सहित कई अन्य बड़ी चैंपियनशिप्स में पदक जीत चुके हैं।

03 / 05
Share

किसान परिवार का बेटा बना ओलंपिक स्टार

भारत के इस नए ओलंपिक स्टार का जन्म 6 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कंबलवाडी में हुआ था। उनका परिवार कंबलवाडी गांव में किसानी करता है। साल 2009 में उनके पिता ने बेटे को महाराष्ट्र सरकार के खेल को समर्पित प्राइमरी प्रोग्राम में दाखिला दिला दिया था। एक साल की कड़ी मेहनत के बाद जब खेल चुनने की बारी आई तो कुसाले ने शूटिंग को चुना।

04 / 05
Share

बेहद स्टाइलिश हैं स्वप्निल

एक सामान्य परिवार से आने वाले स्वप्निल कुसाले बेहद स्टाइलिश हैं और उन्हें अच्छे-अच्छे कपड़े पहनना, घूमना-फिरना बहुत पसंद है। सोशल मीडिया पर वो काफी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

05 / 05
Share

सफलताओं का स्वप्निल सफर

स्वप्निल कुसाले ने जब से शूटिंग के खेल को चुना तभी से वो लगातार उपलब्धियां हासिल करते आए हैं। उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में वो देश को कई और खास पलों से रूबरू कराएं।