IPL मेगा ऑक्शन में बिकने को तैयार सबसे युवा खिलाड़ी के बारे में सब कुछ जानिए
Youngest Cricketer In IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में महान खिलाड़ियों से लेकर नए खिलाड़ियों तक, सभी को पैसा कमाने का मौका मिलता आया है। इस बार नीलामी बड़ी होगी तो इन खिलाड़ियों की संख्या भी बढ़ जाएगी। फैंस को कई ऐसे चेहरे भी देखने को मिलेंगे जो उनको चौंकाने वाले हैं, जैसे इस बार नीलामी में शामिल होने वाला सबसे कम उम्र का क्रिकेटर। इस खिलाड़ी पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। क्या है उसकी उम्र और क्या हैं सफलताएं, सब कुछ यहां बताएंगे आपको।

आईपीएल इतिहास का सबसे युवा क्रिकेटर
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में हमने कई ऐसे क्रिकेटरों को देखा है जिनकी उम्र बहुत कम रही है जब उन्होंने टूर्नामेंट में शुरुआत की। लेकिन इस बार एक युवा खिलाड़ी सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाला है और नीलामी में इतिहास का सबसे युवा खिलाड़ी होते हुए बिकने को तैयार है। आइए जानते हैं इस युवा प्रतिभा के बारे में।

आईपीएल ऑक्शन में कितने खिलाड़ी
आईपीएल के सीजन 18 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का मंच सजाया जा चुका है, अब बस कुछ दिन की बात और है, जिसके बाद 24 और 25 नवंबर को 574 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है। इनमें भी तकरीबन 200-250 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा जो सभी 10 टीमों को पूरा कर सकेंगे।

नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी कौन है
जिन खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है उसमें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं वैभव सूर्यवंशी। वैभव की उम्र 13 साल है और वो अगर बिकने में सफल रहे तो टूर्नामेंट के इतिहास में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर से 17 किलोमीटर दूर स्थित ताजपुर गांव में हुआ था। उन्होंने 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

शुरुआत में पिता ने दी ट्रनिंग
बचपन में जब वैभव के अंदर क्रिकेट प्रतिभा नजर आई तो परिवार ने भी पूरा समर्थन दिया और पहले कोच बने उनके पिता। वैभव के पिता ने बेटे को क्रिकेट का शुरुआती पाठ पढ़ाया।

अब तक कैसा रहा करियर
वैभव ने 12 साल की उम्र में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बिहार अंडर-19 टीम के लिए खेला। वो जनवरी 2024 में बिहार रणजी टीम में शामिल हुए और बिहार के लिए खेलने वाले दूसरे सबसे युवा और रणजी ट्रॉफी इतिहास में खेलने वाले चौथे सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। सितंबर 2024 में वो इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल हुए और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में खेले।

सबसे तेज अंडर-19 शतक
अपने पहले ही अंडर-19 मैच में वैभव ने 58 गेंदों में शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने 104 रनों की पारी खेली और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

सुबह उठने के बाद करें ये ब्रीदिंग एक्सरसाइज, स्ट्रेस और चिड़चिड़ापन होगा चुटकियों में दूर, दिनभर रहेंगे एनर्जी से भरे

IAS टीना डाबी से उम्र में इतने बड़े हैं दूसरे पति IAS प्रदीप गवांडे, तो इतनी बड़ी डॉ महरीन से शादी कर बैठे IAS अतहर आमिर

Kangana Ranaut इन 6 मर्दों संग लड़ा चुकी हैं इश्क के पेंच, 2 शादीशुदा स्टार्स भी हैं लिस्ट में शामिल

शिमला-मसूरी बहुत घूम लिए, इस गर्मी जाएं पूर्व का स्कॉटलैंड, नहीं करेगा वापस आने का मन

तस्वीर में नजर आ रही लाइनें सीधी हैं या फिर टेढ़ी, बताने में कंफ्यूज हो जाएगा दिमाग

सिकंदर रिलीज से पहले अपने बाइसेप्स दिखाते नजर आए सलमान खान, वीडियो देख फैंस बोले-"ट्रेलर रिलीज करवा दो भाई..."

No AC Campaign: हैदराबाद में ओला, उबर, रैपिडो कैब ड्राइवर 24 मार्च से 'नो एसी कैंपेन' क्यों शुरू कर रहे हैं?

पहाड़ बुला रहे हैं, परिवार के साथ घूम आएं इन 3 हिल स्टेशन, खूबसूरती देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

फेसबुक पर लाइव आकर महिला ने खाया जहर, ससुराल पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, नोएडा पुलिस ने ऐसे बचाई जान

एक्ट्रेस एंजेल राय को मिली जिंदा जलाने की धमकी, तंग आकर पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited