17 साल के आईपीएल इतिहास में केवल 3 गेंदबाज ही कर पाए हैं ये कारनामा

आईपीएल 2025, इस टूर्नामेंट का 18वां सीजन है। यूं तो इसे बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है, लेकिन अब तक खेले गए 17 सीजन में 3 गेंदबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है जिसे हासिल कर पाना शायद आसान नहीं होगा।

4 ओवर में 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज
01 / 07

4 ओवर में 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज

आईपीएल के 17 साल के इतिहास में केवल 3 गेंदबाज ही ऐसे हुए हैं जो एक मैच में 6 विकेट लेने का कारनामा कर पाए हैं। हैरानी की बात यह है कि ये तीनों ही गेंदबाज विदेशी हैं। भारत का एक भी गेंदबाज इस सूची में नहीं है।

नंबर वन पर हैं वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ
02 / 07

नंबर वन पर हैं वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ

इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड साल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए बनाया था और 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था जो साल 2008 में पाकिस्तान के गेदबाज द्वारा बनाया गया था।

जोसेफ ने 12 रन देकर लिए थे 6 विकेट
03 / 07

जोसेफ ने 12 रन देकर लिए थे 6 विकेट

अल्जारी जोसेफ ने 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए 4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट लिया था। मुंबई ने यह मुकाबला 40 रन से अपने नाम किया था।

दूसरे गेंदबाज एडम जैंपा थे
04 / 07

दूसरे गेंदबाज एडम जैंपा थे

एक मैच में 6 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज एडम जैंपा हैं। उन्होंने यह कारनामा साल 2016 में पुणे सुपर जायंट्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लिया था।

19 रन देकर झटके थे 6 विकेट
05 / 07

19 रन देकर झटके थे 6 विकेट

एडम जैंपा ने हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। हालांकि, यह मुकाबला पुण सुपरजांयट्स को हारना पड़ा था।

तीसरे गेंदबाज सोहेल तनवीर थे
06 / 07

तीसरे गेंदबाज सोहेल तनवीर थे

एक मैच में 6 विकेट लेने का पहला कारनामा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने किया था। उन्होंने पहले ही सीजन में धोनी के खिलाफ यह कारनामा किया था। वह ऐसा करने वाले पहले और आखिरी लेफ्ट आर्म पेसर थे।

14 रन देकर 6 विकेट
07 / 07

14 रन देकर 6 विकेट

सोहेल तनवीर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट से अपने नाम किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited