IPL डेब्यू पर 4 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
आईपीएल में खेलने किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है। अगर कोई खिलाड़ी डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन कर दे तो वह न केवल ज्यादा पैसा कमा सकता है बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी नाम कमा सकता है। आज बात उन गेंदबाजों की करेंगे जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू पर ही 4 विकेट लेकर सनसनी मचा दी।
टॉप पर अल्जारी जोसेफ
डेब्यू पर 4 विकेट लेने के मामलों में टॉप पर अल्जारी जोसेफ हैं। उन्होंने साल 2019 में मुंबई की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह कारनामा किया था। 4 ओवर के स्पेल में अल्जारी ने केवल 12 रन देकर 6 विकेट चटकाया। यह आईपीएल में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ स्पेल है।
एंड्र्यू टाई
इस सूची में दूसरे नंबर पर एंड्र्यू टाई हैं। उन्होंने साल 2017 में पूणे सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
शोएब अख्तर
तीसरे नंबर पर रावलपिंडी एक्सप्रेस का नाम है। केवल पहला ही सीजन खेलने वाले शोएब ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर की ओर से खेलते हुए 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
केवन कूपर
चौथे नंबर पर केवन कूपर हैं। 2012 में पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान की ओर से खेलते हुए 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
डेविड वीजे
इस सूची में 5वें नंबर पर डेविड वीजे का नंबर है। 2015 में मुंबई के खिलाफ आरसीबी की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया था। उन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
महाभारत के अर्जुन से प्रेरित हैं बच्चों के ये 10 नाम
Nov 24, 2024
अंबानी सास-बहू की फेवरेट है ये बेशकीमती गुजराती साड़ी.. 100 साल तक नहीं होती खराब, एक्सपोर्ट की भी खूब डिमांड जाने कीमत
तमन्ना भाटिया सुबह उठते ही पीती हैं ये देसी ड्रिंक, बिना मेकअप चेहरे पर रहता है गुलाबी निखार, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
घर की तिजोरी में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, भरने की जगह हो जाएगी खाली
क्या होता है ज्ञानी और मूर्ख व्यक्ति का लक्षण, डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बताया अंतर
भारत में आधार कार्ड तो पकिस्तान में क्या, पड़ोसी देश का ये है पहचान पत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited