चीकू और विराट में क्या है अंतर, अमित मिश्रा ने बताई पूरी कहानी

​अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बताई है। उन्होंने कहा कि अब के विराट और पहले के चीकू में बहुंत अंतर है। अब के विराट में उन्होंने क्या बदलाव देखे, इसपर उन्होंने खुलकर बात की।

01 / 06
Share

पहले और अब के विराट में अंतर

अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर बड़ा दावा किया है। एक यूट्यूब चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद विराट के रवैय्ये में बदलाव आ गया था।

02 / 06
Share

चीकू और विराट में बहुत अंतर

अमित ने बताया कि हमने बातचीत बंद कर दी। फेम मिलने के बाद लोगों को ऐसा लगता है कि लोग कुछ मांगने ही उनके पास जा रहे हैं। मैं चीकू को 14 साल से जानता हूं। जब वह हर रात समोसा और पिज्जा खाया करता था।

03 / 06
Share

अब वैसा नहीं रहा

अमित मिश्रा ने कहा कि जब भी वह मेरे से मिलता था वह मुझे बहुत सम्मान देता था, लेकिन अब वैसा कुछ नहीं रहा।

04 / 06
Share

रोहित-विराट में क्या फर्क

अमित मिश्रा ने यह भी बताया कि रोहित और विराट में क्या फर्क है। उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार रोहित से मिला था और अब भी वह सेम है, लेकिन विराट के साथ ऐसा नहीं है। यही कारण है कि रोहित से ज्यादा रिलेट कर सकता हूं।

05 / 06
Share

विराट के अब कम दोस्त

विराट के नेचर में बदलाव होने के कारण अब टीम इंडिया में भी उनके कम ही दोस्त बचे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा चीकू के साथ अच्छा बांड था, लेकिन अब विराट के साथ ऐसा कुछ नहीं।

06 / 06
Share

सिचुएशन के साथ बदल गए विराट

अमित मिश्रा ने कहा कि वह फेम और पावर आने के बाद सिचुएशन के साथ बदल गए।