IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने जड़ दिया सबसे तेज शतक

Anmolpreet Singh fastest century: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े के साथ-साथ युवा भारतीय खिलाड़ी भी अनसोल्ड रहे थे। हालांकि इनमें से कई ऐसे प्लेयर हैं जो कि टीमों के मालिकों को अपनी गलती का अहसास दिला रहे हैं। इन्हीं में से एक अनमोलप्रीत सिंह हैं जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक से तहलका मचा दिया है। उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड चूर-चूर कर दिए हैं।


01 / 05
Share

अनमोलप्रीत का धमाकेदार शतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब के लिए खेलते हुए धाकड़ बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने केवल 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। उन्होंने अपनी पारी में चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी है।

02 / 05
Share

अनमोलप्रीत सिंह ने रचा इतिहास

अनमोलप्रीत सिंह ने शनिवार को किसी भारतीय द्वारा लिस्ट ए में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

03 / 05
Share

आईपीएल 2025 ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

अनमोलप्रीत सिंह को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। वे इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।

04 / 05
Share

युसूफ पठान के पास था रिकॉर्ड

युसूफ पठान के पास इससे पहले 40 गेंदों पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड था। अब इसे अनमोलप्रीत सिंह ने तोड़ दिया है।

05 / 05
Share

जैक फ्रेजर मेकगर्क के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड

लिस्ट ए में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड जैक फ्रेजर मेकगर्क के पास है। वे केवल 29 गेंदों पर तस्मानिया के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं।