कुंबले की तरह अकेले पूरी टीम को उड़ा डाला, टीम इंडिया के दरवाजे पर पहुंचा गेंदबाज

Anshul Kamboj Creates History: भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में एक और खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड बनाकर दिखा दिया है। हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में कई बार ऐतिहासिक गेंदबाजी की है, लेकिन इस बार उन्होंने वो कमाल किया है जिसने महान पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले की याद दिला दी। अंशुल कांबोज ने अकेले ही पूरी टीम को ध्वस्त करने का कमाल किया है।

गजब की गेंदबाजी
01 / 06

गजब की गेंदबाजी

हरियाणा और केरल के बीच रोहतक में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में हरियाणा के 23 वर्षीय फास्ट बॉलर अंशुल कांबोज ने नया इतिहास रचा। उन्होंने केरल की टीम को पहली पारी में अकेले दम पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कैसे रहे उनके आंकड़े, यहां आपको बताते हैं।

हरियाणा बनाम केरल मुकाबला
02 / 06

हरियाणा बनाम केरल मुकाबला

रणजी ट्रॉफी में रोहतक के ग्राउंड पर केरल की टीम का सामना मेजबान हरियाणा क्रिकेट टीम से चल रहा है। केरल की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और अपने चार बल्लेबाजों के अर्धशतक जड़ने के बावजूद वे पहले ही दिन 291 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।

अंशुल कांबोज ने ढाया कहर
03 / 06

अंशुल कांबोज ने ढाया कहर

केरल क्रिकेट टीम अपने चार खिलाड़ी के अर्धशतकों के बावजूद 300 रन का आंकड़ा भी पार नहीं सकी, इसकी वजह बने हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज जिन्होंने अकेले ही विरोधी टीम को ऑलआउट कर दिया। उन्होंने सभी 10 विकेट लिए।

Kamboj4
04 / 06

Kamboj4

Kamboj5
05 / 06

Kamboj5

Kamboj6
06 / 06

Kamboj6

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited