कुंबले की तरह अकेले पूरी टीम को उड़ा डाला, टीम इंडिया के दरवाजे पर पहुंचा गेंदबाज
Anshul Kamboj Creates History: भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में एक और खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड बनाकर दिखा दिया है। हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में कई बार ऐतिहासिक गेंदबाजी की है, लेकिन इस बार उन्होंने वो कमाल किया है जिसने महान पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले की याद दिला दी। अंशुल कांबोज ने अकेले ही पूरी टीम को ध्वस्त करने का कमाल किया है।
गजब की गेंदबाजी
हरियाणा और केरल के बीच रोहतक में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में हरियाणा के 23 वर्षीय फास्ट बॉलर अंशुल कांबोज ने नया इतिहास रचा। उन्होंने केरल की टीम को पहली पारी में अकेले दम पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कैसे रहे उनके आंकड़े, यहां आपको बताते हैं।
हरियाणा बनाम केरल मुकाबला
रणजी ट्रॉफी में रोहतक के ग्राउंड पर केरल की टीम का सामना मेजबान हरियाणा क्रिकेट टीम से चल रहा है। केरल की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और अपने चार बल्लेबाजों के अर्धशतक जड़ने के बावजूद वे पहले ही दिन 291 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।
अंशुल कांबोज ने ढाया कहर
केरल क्रिकेट टीम अपने चार खिलाड़ी के अर्धशतकों के बावजूद 300 रन का आंकड़ा भी पार नहीं सकी, इसकी वजह बने हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज जिन्होंने अकेले ही विरोधी टीम को ऑलआउट कर दिया। उन्होंने सभी 10 विकेट लिए।
इतने रन देकर 10 विकेट लिए
अंशुल कांबोज ने मैच के पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर 0 के स्कोर पर केरल का पहला विकेट चटकाया और अंतिम तक वही विकेट लेते रहे। अंशुल ने 30.1 ओवर में सिर्फ 49 रन देते हुए 10 विकेट चटकाए।
ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज
अंशुल कांबोज से पहले रणजी ट्रॉफी में ये कमाल 1956 में प्रेमांग्शु चटर्जी और 1985 में राजस्थान के प्रदीप सुंदरमिन ने किया था। इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों में ये कमाल 1954 में सुभाष गुप्ते, 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में अनिल कुंबले और 2000 में तेज गेंदबाज देबाशीष मोहंती ने 10 विकेट लेने का कमाल किया था।
कौन हैं अंशुल कांबोज
अंशुल कांबोज हाल ही में इंडिया-ए टीम की तरफ से खेल चुके हैं। वो एक ऑलराउंर हैं। उनका जन्म 6 दिसंबर 2000 को हरियाणा के करनाल में हुआ था। अब तक वो 18 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 47 विकेट ले चुके हैं और 15 लिस्ट-ए मैचों में 23 विकेट चटका चुके हैं। वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं।
दुनिया की वो अनोखी जगहें जहां ग्रैविटी नहीं करती काम
Nov 15, 2024
बीरबल के चाचा भी नहीं ढूंढ पाए 69, क्या आपको नजर आया
Nov 15, 2024
विधायक से भिड़ने वाली IPS, नाम से ही थर्राते हैं अपराधी, मंत्री से की शादी
ऐसा होता है UPSC टॉपर्स का डेली रूटीन, IAS बनने के लिए इतने घंटे करते हैं पढ़ाई
Bigg Boss के घर में नाम बड़े दर्शन छोटे निकले TV के ये 8 धुरंधर, फैंस की उम्मीदों को दिखा दिया ठेंगा
25 चौके, 13 छक्के और गजब का ट्रिपल धमाल... इस भारतीय ने रणजी ट्रॉफी में खेली ऐतिहासिक पारी
घर बैठे कब और कहां देख सकते हैं IPL 2025 का मेगा ऑक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited