मेडल जीता अरशद और नीरज ने, लेकिन दोनों की मम्मी इसलिए हुईं वायरल

8 अगस्त की देर रात हुए जैवलिन थ्रो के फाइनल में एशियन कंट्री का दबदबा रहा। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड पर निशाना साधा तो भारत के नीरज चोपड़ा के हिस्से में सिल्वर मेडल आया। लेकिन गोल्ड और सिल्वर अपने नाम करने वाले दोनों एथलीट की मम्मी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कह दिया कि लोग कह रहे तुस्सी ग्रेट हो मम्मी जी।

अरशद और नीरज की मां हुईं वायरल
01 / 06

अरशद और नीरज की मां हुईं वायरल

ओलंपिक जैवलिन इवेंट में भारत-पाकिस्तान का जलवा रहा। भारत के नीरज ने सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया तो अरशद ने गोल्ड पर कब्जा किया, लेकिन दोनों की मम्मी की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। आखिर दोनों ने ऐसा क्या कह दिया जिससे लोग कह रहें इन्हें दे दीजिए गोल्ड।

भारत-पाकिस्तान के नाम रहा गोल्ड-सिल्वर
02 / 06

भारत-पाकिस्तान के नाम रहा गोल्ड-सिल्वर

जैवलिन में भारत-पाकिस्तान के नाम गोल्ड और सिल्वर रहा। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड तो भारत के नीरज से सिल्वर मेडल जीता। अरशद का यह पहला तो नीरज का यह दूसरा ओलंपिक मेडल है।

नीरज का दूसरा ओलंपिक मेडल
03 / 06

नीरज का दूसरा ओलंपिक मेडल

नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। वह दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के दूसरे मेल एथलीट बने।

अरशद ने जीता गोल्ड
04 / 06

अरशद ने जीता गोल्ड

अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका जो एक ओलंपिक रिकॉर्ड है। उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। यह एथलेटिक्स में पाकिस्तान का पहला गोल्ड मेडल है।

वायरल हुईं अरशद की मम्मी
05 / 06

वायरल हुईं अरशद की मम्मी

अरशद नदीम की मां से जब नीरज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब से दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि वह मेरे बेटे जैसा है। वह अरशद का दोस्त भी है और भाई भी है। हार और जीत तो अपने किस्मत की होती है। अल्लाह उसे भी कामयाबी दे। संयोग की बात यह है कि ऐसी ही प्रतिक्रिया नीरज की मां ने अरशद के लिए दी।

नीरज की मां की प्रतिक्रिया
06 / 06

नीरज की मां की प्रतिक्रिया

नीरज की मां से जब अरशद के बारे में सवाल किया गया तो कमोबेश उनका भी जवाब अरशद की मां की तरह ही था। उन्होंने भी कहा कि अरशद भी मेरे बच्चे की तरह है। सब मेहनत करके जाता है। ये तो खिलाड़ी दे दिन होते हैं। अब दोनों की मम्मी की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग कह रहे हैं कि एक-एक गोल्ड इन्हें भी दे देना चाहिए।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited