मेडल जीता अरशद और नीरज ने, लेकिन दोनों की मम्मी इसलिए हुईं वायरल

8 अगस्त की देर रात हुए जैवलिन थ्रो के फाइनल में एशियन कंट्री का दबदबा रहा। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड पर निशाना साधा तो भारत के नीरज चोपड़ा के हिस्से में सिल्वर मेडल आया। लेकिन गोल्ड और सिल्वर अपने नाम करने वाले दोनों एथलीट की मम्मी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कह दिया कि लोग कह रहे तुस्सी ग्रेट हो मम्मी जी।

01 / 06
Share

अरशद और नीरज की मां हुईं वायरल

ओलंपिक जैवलिन इवेंट में भारत-पाकिस्तान का जलवा रहा। भारत के नीरज ने सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया तो अरशद ने गोल्ड पर कब्जा किया, लेकिन दोनों की मम्मी की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। आखिर दोनों ने ऐसा क्या कह दिया जिससे लोग कह रहें इन्हें दे दीजिए गोल्ड।

02 / 06
Share

भारत-पाकिस्तान के नाम रहा गोल्ड-सिल्वर

जैवलिन में भारत-पाकिस्तान के नाम गोल्ड और सिल्वर रहा। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड तो भारत के नीरज से सिल्वर मेडल जीता। अरशद का यह पहला तो नीरज का यह दूसरा ओलंपिक मेडल है।

03 / 06
Share

नीरज का दूसरा ओलंपिक मेडल

नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। वह दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के दूसरे मेल एथलीट बने।

04 / 06
Share

अरशद ने जीता गोल्ड

अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका जो एक ओलंपिक रिकॉर्ड है। उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। यह एथलेटिक्स में पाकिस्तान का पहला गोल्ड मेडल है।

05 / 06
Share

वायरल हुईं अरशद की मम्मी

अरशद नदीम की मां से जब नीरज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब से दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि वह मेरे बेटे जैसा है। वह अरशद का दोस्त भी है और भाई भी है। हार और जीत तो अपने किस्मत की होती है। अल्लाह उसे भी कामयाबी दे। संयोग की बात यह है कि ऐसी ही प्रतिक्रिया नीरज की मां ने अरशद के लिए दी।

06 / 06
Share

नीरज की मां की प्रतिक्रिया

नीरज की मां से जब अरशद के बारे में सवाल किया गया तो कमोबेश उनका भी जवाब अरशद की मां की तरह ही था। उन्होंने भी कहा कि अरशद भी मेरे बच्चे की तरह है। सब मेहनत करके जाता है। ये तो खिलाड़ी दे दिन होते हैं। अब दोनों की मम्मी की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग कह रहे हैं कि एक-एक गोल्ड इन्हें भी दे देना चाहिए।