ओलंपिक गोल्ड जीतते ही देहाड़ी मजदूर का बेटा रातोंरात बना करोड़पति
पेरिस में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अरशद नदीम इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए ओलंपिक खेलों के इतिहास में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के पहले एथलीट बन गए। अरशद नदीम ने फाइनल में दो बार 91 मीटर से ज्यादा दूरी तक भाला फेंका। वहीं सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर तक ही भाला फेंक सके। एक देहाड़ी मजदूर के बेटे की फर्श से अर्श पर पहुंचने की कहानी किसी परीकथा से कम नहीं है। अरशद नदीम ने वो कारनामा कर दिखाया जो उनसे पहले और कोई पाकिस्तानी नहीं कर पाया। पाकिस्तान का गोल्डन ब्वॉय बनने के बाद 27 वर्षीय अरशद के लिए तकरीबन 20 करोड़ पाकिस्तानी रुपये( लगभग 6 करोड़ भारतीय मुद्रा में) के पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है।
गोल्ड जीतते ही शुरू हुई पैसों की बारिश
एक देहाड़ी मजदूर के बेटे अरशद नदीम के ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतते ही पैसों और इनामों की बारिश शुरू हो गई। पेरिस ओलंपिक से पहले अभ्यास के लिए प्रोफेशनल जैवलिन के लिए तरस रह अरशद के लिए अब सरकार से लेकर उद्योग, फिल्म और क्रिकेट जगत के लोग पुरस्कार का ऐलान का ऐलान कर रहे हैं।
मिलेगा पाकिस्तान का दूसरा सर्वोच्च सम्मान
ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाला पाकिस्तानी बनने के बाद पाकिस्तान सरकार ने उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान हिलाल-ए-इम्तियाज से नवाजे जाने का ऐलान किया है। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने अबतक अपनी ओर से किसी प्रकार के नकद पुरस्कार का ऐलान नहीं किया है।
पंजाब और सिंध सरकार देंगी 15 करोड़ रुपये
पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत की सरकारों ने गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को कुल 15 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम शरीफ ने 10 करोड़ रुपये और सिंध सरकार ने 5 करोड़ के नकद पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया है।
वर्ल्ड एथलेटिक्स देगा 50 हजार डॉलर
पेरिस ओलंपिक में वर्ल्ड एथलेटिक्स ने गोल्ड मेडल जीतने वाले प्लेयर्स के लिए 50 हजार डॉलर की राशि देने का ऐलान किया था। ऐसे में अरशद को जैवलिन में गोल्ड जीतने के लिए ये राशि मिलेगी। जो कि पाकिस्तानी रुपये में तकरीबन 1.40 करोड़ के बराबर है।
एआरवाई देगा लग्जरी अपार्टमेंट
एआरवाई के सीईओ ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद को कराची में एआरवाई लगुना लग्जरी अपार्टमेंट बतौर पुरस्कार देने का ऐलान किया है। कराची में 20 एकड़ में ये लग्जरी सोसायटी बन रही है। जिसके अपार्टमेंट की कीमत तकरीबन 1.6 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है।
मिलेगी नई कार और ताउम्र फ्री फ्यूल
गैस एंड ऑयल पाकिस्तान(GO) के सीओओ जीशान तैय्यब ने अरशद नदीम को उनकी ऐसिहासिल उपलब्धि हासिल करने पर एक नई कार और साथ में ताउम्र फ्री फ्यूल देने का ऐलान किया है। हालांकि कार कौन सी होगी इसका खुलासा अबतक नहीं हुआ है।
क्रिकेटरों फिल्म स्टारों ने भी दिया ईनाम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अहमद शहजाद, फिल्म स्टार अली जफर, सिंध प्रांत के गवर्नर कामरान तिसोरी ने 10-10 लाख रुपये की ईनामी राशि अरशद नदीम को देने का ऐलान किया है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited