ओलंपिक गोल्ड जीतते ही देहाड़ी मजदूर का बेटा रातोंरात बना करोड़पति

पेरिस में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अरशद नदीम इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए ओलंपिक खेलों के इतिहास में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के पहले एथलीट बन गए। अरशद नदीम ने फाइनल में दो बार 91 मीटर से ज्यादा दूरी तक भाला फेंका। वहीं सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर तक ही भाला फेंक सके। एक देहाड़ी मजदूर के बेटे की फर्श से अर्श पर पहुंचने की कहानी किसी परीकथा से कम नहीं है। अरशद नदीम ने वो कारनामा कर दिखाया जो उनसे पहले और कोई पाकिस्तानी नहीं कर पाया। पाकिस्तान का गोल्डन ब्वॉय बनने के बाद 27 वर्षीय अरशद के लिए तकरीबन 20 करोड़ पाकिस्तानी रुपये( लगभग 6 करोड़ भारतीय मुद्रा में) के पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है।

01 / 07
Share

गोल्ड जीतते ही शुरू हुई पैसों की बारिश

एक देहाड़ी मजदूर के बेटे अरशद नदीम के ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतते ही पैसों और इनामों की बारिश शुरू हो गई। पेरिस ओलंपिक से पहले अभ्यास के लिए प्रोफेशनल जैवलिन के लिए तरस रह अरशद के लिए अब सरकार से लेकर उद्योग, फिल्म और क्रिकेट जगत के लोग पुरस्कार का ऐलान का ऐलान कर रहे हैं।

02 / 07
Share

मिलेगा पाकिस्तान का दूसरा सर्वोच्च सम्मान

ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाला पाकिस्तानी बनने के बाद पाकिस्तान सरकार ने उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान हिलाल-ए-इम्तियाज से नवाजे जाने का ऐलान किया है। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने अबतक अपनी ओर से किसी प्रकार के नकद पुरस्कार का ऐलान नहीं किया है।

03 / 07
Share

पंजाब और सिंध सरकार देंगी 15 करोड़ रुपये

पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत की सरकारों ने गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को कुल 15 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम शरीफ ने 10 करोड़ रुपये और सिंध सरकार ने 5 करोड़ के नकद पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया है।

04 / 07
Share

वर्ल्ड एथलेटिक्स देगा 50 हजार डॉलर

पेरिस ओलंपिक में वर्ल्ड एथलेटिक्स ने गोल्ड मेडल जीतने वाले प्लेयर्स के लिए 50 हजार डॉलर की राशि देने का ऐलान किया था। ऐसे में अरशद को जैवलिन में गोल्ड जीतने के लिए ये राशि मिलेगी। जो कि पाकिस्तानी रुपये में तकरीबन 1.40 करोड़ के बराबर है।

05 / 07
Share

एआरवाई देगा लग्जरी अपार्टमेंट

एआरवाई के सीईओ ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद को कराची में एआरवाई लगुना लग्जरी अपार्टमेंट बतौर पुरस्कार देने का ऐलान किया है। कराची में 20 एकड़ में ये लग्जरी सोसायटी बन रही है। जिसके अपार्टमेंट की कीमत तकरीबन 1.6 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है।

06 / 07
Share

मिलेगी नई कार और ताउम्र फ्री फ्यूल

गैस एंड ऑयल पाकिस्तान(GO) के सीओओ जीशान तैय्यब ने अरशद नदीम को उनकी ऐसिहासिल उपलब्धि हासिल करने पर एक नई कार और साथ में ताउम्र फ्री फ्यूल देने का ऐलान किया है। हालांकि कार कौन सी होगी इसका खुलासा अबतक नहीं हुआ है।

07 / 07
Share

क्रिकेटरों फिल्म स्टारों ने भी दिया ईनाम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अहमद शहजाद, फिल्म स्टार अली जफर, सिंध प्रांत के गवर्नर कामरान तिसोरी ने 10-10 लाख रुपये की ईनामी राशि अरशद नदीम को देने का ऐलान किया है।