पाकिस्तान के अरशद नदीम ने खुद ही बता दिया क्यों वो नीरज चोपड़ा से बेहतर साबित हुए

Arshad Nadeem On Neeraj Chopra: पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के जेवलिन थ्रो फाइनल में नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। इस दौरान उन्होंने पिछली बार के गोल्ड मेडलिस्ट भारत के नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ा। अब अरशद ने खुद बताया है कि वो क्यों नीरज से बेहतर साबित हुए।

01 / 05
Share

अरशद नदीम का गोल्ड थ्रो

पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो एथलीट अरशद नदीम ने 92.97 मीटर ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो फेंकते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। उन्होंने भारत के नीरज चोपड़ा के लगातार दो ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना तोड़ा। हालांकि नीरज दूसरे नंबर पर रहते हुए इस बार सिल्वर मेडल लाने में सफल रहे।

02 / 05
Share

पूरे पाकिस्तान में अरशद की धूम

पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम की सफलता पर पूरा पाकिस्तान झूमा और उनको खूब ईनाम भी दिए गए। वो लगातार वहां सुर्खियों में छाए हुए हैं।

03 / 05
Share

अरशद ने बताया कैसे नीरज को हराया

अरशद नदीम ने अब खुद बताया है कि आखिर वो इस बार नीरज चोपड़ा से किस मामले में बेहतर साबित हुए और क्या थी वो वजह कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया।

04 / 05
Share

कद-काठी का मिला फायदा

अरशद नदीम के मुताबिक उनके बेहतर साबित होने की एक बड़ी वजह उनकी कद-काठी रही। अरशद ने कहा जब वो दक्षिण अफ्रीका में अभ्यास कर रहे थे तब वहां एक कोच ने उनका कद और हाथ देखकर कहा था कि ऐसी फिजीक चुनिंदा खिलाड़ियों में है और तुम बहुत दूर भाला फेंक सकते हो, उससे उनका मनोबल बढ़ा।

05 / 05
Share

चोट का दर्द था लेकिन कोच ने कहा तू शेर है

अरशद ने बताया कि थ्रो से 5 मिनट पहले वो कॉल रूम में गए थे, तब उनको चोट में दर्द महसूस हुआ। अरशद ने बताया कि उन्होंने वापस आकर ये बात अपने कोच को बताई तो कोच ने कहा कुछ नहीं होता, तू शेर है।