पाकिस्तान के अरशद नदीम ने खुद ही बता दिया क्यों वो नीरज चोपड़ा से बेहतर साबित हुए
Arshad Nadeem On Neeraj Chopra: पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के जेवलिन थ्रो फाइनल में नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। इस दौरान उन्होंने पिछली बार के गोल्ड मेडलिस्ट भारत के नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ा। अब अरशद ने खुद बताया है कि वो क्यों नीरज से बेहतर साबित हुए।
अरशद नदीम का गोल्ड थ्रो
पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो एथलीट अरशद नदीम ने 92.97 मीटर ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो फेंकते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। उन्होंने भारत के नीरज चोपड़ा के लगातार दो ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना तोड़ा। हालांकि नीरज दूसरे नंबर पर रहते हुए इस बार सिल्वर मेडल लाने में सफल रहे।
पूरे पाकिस्तान में अरशद की धूम
पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम की सफलता पर पूरा पाकिस्तान झूमा और उनको खूब ईनाम भी दिए गए। वो लगातार वहां सुर्खियों में छाए हुए हैं।
अरशद ने बताया कैसे नीरज को हराया
अरशद नदीम ने अब खुद बताया है कि आखिर वो इस बार नीरज चोपड़ा से किस मामले में बेहतर साबित हुए और क्या थी वो वजह कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया।
कद-काठी का मिला फायदा
अरशद नदीम के मुताबिक उनके बेहतर साबित होने की एक बड़ी वजह उनकी कद-काठी रही। अरशद ने कहा जब वो दक्षिण अफ्रीका में अभ्यास कर रहे थे तब वहां एक कोच ने उनका कद और हाथ देखकर कहा था कि ऐसी फिजीक चुनिंदा खिलाड़ियों में है और तुम बहुत दूर भाला फेंक सकते हो, उससे उनका मनोबल बढ़ा।
चोट का दर्द था लेकिन कोच ने कहा तू शेर है
अरशद ने बताया कि थ्रो से 5 मिनट पहले वो कॉल रूम में गए थे, तब उनको चोट में दर्द महसूस हुआ। अरशद ने बताया कि उन्होंने वापस आकर ये बात अपने कोच को बताई तो कोच ने कहा कुछ नहीं होता, तू शेर है।
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
ऑक्शन से पहले भुवनेश्वर कुमार का कारनामा, बने पहले भारतीय
Banarasi Barbie बनीं आलिया भट्ट की ननद.. रणबीर की सगी बहन होने का इतना है गुरुर, रैम्प लुक देख आपके भी उड़ेंगे होश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited