भारत-इंग्लैंड पहले टी20 में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs ENG Highlights: भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। भारत ने 133 रन का लक्ष्य 43 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने।

01 / 08
Share

भारत की आसान जीत

भारत ने पहला टी20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। भारत के सामने 133 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

02 / 08
Share

एक अकेले लड़े जोस बटलर

भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज एकदम लाचार नजर आए। जोस बटलर ने 68 रन की पारी खेली। बटलर के अलावा हैरी ब्रूक ने 17 रन बनाए। इन दोनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।

03 / 08
Share

मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड्स

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टी20 मुकाबले में सूर्या एंड कंपनी ने बैटिंग और बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन के दम पर एकतरफा जीत हासिल की। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने।

04 / 08
Share

पहला रिकॉर्ड

पहले रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने एक मैदान पर लगातार जीत दर्ज करने के मामले में पाकिस्तान की बराबरी कर ली। पाकिस्तान ने कार्डिफ में लगातार 7 जीत दर्ज की थी और भारत की कोलकाता में यह 7वीं जीत थी।

05 / 08
Share

दूसरा रिकॉर्ड- अभिषेक की तूफानी पारी

अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 79 रन की पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतक 20 गेंदों में पूरा किया जो भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मुकाबले में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। सबसे तेज अर्धशतक अभिषेक के गुरु युवराज के नाम है जो उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में बनाया था। उन्होंने 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

06 / 08
Share

तीसरा रिकॉर्ड- अर्शदीप सिंह बने भारत के सफल टी20 गेंदबाज

इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने बेन डकेट का विकेट लेकर चहल के 96 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया और टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए।

07 / 08
Share

चौथा रिकॉर्ड- भुवनेश्वर से आगे निकले हार्दिक

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वह 91 विकेट के साथ सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

08 / 08
Share

5वां रिकॉर्ड- संजू सैमसन

संजू सैमसन ने दूसरे ओवर में गस एटकिंसन के ओवर में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 22 रन बनाए जो इस मैदान पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।