भारत-इंग्लैंड पहले टी20 में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
IND vs ENG Highlights: भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। भारत ने 133 रन का लक्ष्य 43 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने।
भारत की आसान जीत
भारत ने पहला टी20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। भारत के सामने 133 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
एक अकेले लड़े जोस बटलर
भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज एकदम लाचार नजर आए। जोस बटलर ने 68 रन की पारी खेली। बटलर के अलावा हैरी ब्रूक ने 17 रन बनाए। इन दोनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।
मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड्स
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टी20 मुकाबले में सूर्या एंड कंपनी ने बैटिंग और बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन के दम पर एकतरफा जीत हासिल की। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने।
पहला रिकॉर्ड
पहले रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने एक मैदान पर लगातार जीत दर्ज करने के मामले में पाकिस्तान की बराबरी कर ली। पाकिस्तान ने कार्डिफ में लगातार 7 जीत दर्ज की थी और भारत की कोलकाता में यह 7वीं जीत थी।
दूसरा रिकॉर्ड- अभिषेक की तूफानी पारी
अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 79 रन की पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतक 20 गेंदों में पूरा किया जो भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मुकाबले में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। सबसे तेज अर्धशतक अभिषेक के गुरु युवराज के नाम है जो उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में बनाया था। उन्होंने 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
तीसरा रिकॉर्ड- अर्शदीप सिंह बने भारत के सफल टी20 गेंदबाज
इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने बेन डकेट का विकेट लेकर चहल के 96 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया और टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए।
चौथा रिकॉर्ड- भुवनेश्वर से आगे निकले हार्दिक
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वह 91 विकेट के साथ सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
5वां रिकॉर्ड- संजू सैमसन
संजू सैमसन ने दूसरे ओवर में गस एटकिंसन के ओवर में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 22 रन बनाए जो इस मैदान पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।
T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Jan 22, 2025
RCB ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक, यहां देखें पूरी लिस्ट
हार्दिक पांड्या ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की जीत के इक्के
Stars Spotted Today: जीजा सैफ का हालचाल लेने पहुंचीं करिश्मा, छावा के ट्रेलर लॉन्च पर लड़खड़ाती दिखीं रश्मिका
भक्तों से भरा राम दरबार! जयकारों से गूजा अयोध्या धाम; प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ में ऐसा रहा नजारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited