एक साल में भारत के लिए सर्वाधिक टी20 विकेट वाले घातक गेंदबाज
Most T20I Wicket For India in a Year: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम ने दक्षिण अफ्रीका पर 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। आइए जानते हैं कि भारत के लिए एक साल में सबसे ज्याद किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए एक साल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 2022 में 37 विकेट चटकाए हैं।
अर्शदीप सिंह
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने 2024 में 36 विकेट चटकाए हैं।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय हैं। उन्होंने 2016 में 28 विकेट लिए हैं।
रवि अश्विन
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज रवि अश्विन टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय हैं। उन्होंने 2016 में 23 विकेट लिए थे।
युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय हैं। उन्होंने 2017 में 23 विकेट झटके थे।
भारत में हिम तेंदुए देखने के लिए 8 सबसे बेस्ट जगह
Nov 18, 2024
बिना कोचिंग पहले प्रयास में बनीं IAS अधिकारी, इंटरव्यू की तैयारी के लिए पढ़ीं ये किताबें
यहां बन रहा MP का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, जुड़ेंगे 3 राज्य, बदलेगी इन 12 जिलों की तकदीर
ट्रेन के नंबर में छुपा होता है ये सीक्रेट, यात्रा से पहले जान लें मतलब
कैसे स्टार्ट होता है ट्रेन का इंजन, क्या पड़ती है चाबी की जरूरत
शुभमन गिल या रोहित शर्मा नहीं, गांगुली ने इस खिलाड़ी को बताया कोहली के बाद बेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited