T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर, पेसर्स में अर्शदीप टॉप पर
Arshdeep Singh, India's Highest Wicket Taker Pacer in T20Is: बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाई स्कोरिंग मुकाबले में 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही अर्शदीप अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए। T20I में सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में अर्शदीप दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 में हेनरिक क्लासेन का विकेट झटकते ही भुवनेश्वर कुमार से विकेटों की रेस में आगे निकल गए। आइए जानते हैं किस गेंदबाज के नाम दर्ज है अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड और कौन से पांच प्लेयर हैं विकेटों की रेस में सबसे आगे?

युजवेंद्र चहल-96
टीम इंडिया से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 80 मैच में 25.09 के औसत और 8.19 की इकोनॉमी के साथ 96 विकेट अपने नाम किए हैं। 25 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

अर्शदीप सिंह-92
बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। अर्शदीप के खाते में 59 मैच में 18.47 के औसत और 8.34 की इकोनॉमी से 92 विकेट दर्ज हो गए हैं।

भुवनेश्वर कुमार-90
टीम इंडिया से बाहर चल रहे मेरठ मेल के नाम से विख्यात तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज और दूसरे सफल पेसर हैं। भुवी ने 87 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 90 विकेट 6.96 की इकोनॉमी और 23.10 के औसत से अपने नाम किए हैं।

जसप्रीत बुमराह-89
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की खिताबी जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने अबतक खेले 70 मैच में 17.74 के औसत और 6.28 की इकोनॉमी के साथ 89 विकेट चटकाए हैं।

हार्दिक पांड्या-88
टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या भारत के इस फॉर्मेट में पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं। पांड्या ने 108 टी20 मैच में 26.84 के औसत और 8.23 की इकोनॉमी के साथ 88 विकेट अपने नाम किए हैं।

Bangles Designs For Vat Savitri: बढ़ेगी पिया की उम्र जब वट सावित्री पर खनकेगी ऐसी लाल-पीली चूड़ियां, देखें चूड़ी के सबसे खूबसूरत डिजाइन

मध्य प्रदेश में छिपी है अनोखी जगह, 'द जंगल बुक' के जंगलों से है प्रेरित, शायद ही पता होगा नाम

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण इन राशियों के लिए हो सकता है खतरनाक, रहें सावधान!

क्या काम करती हैं भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की बहन

थायराइड के मरीज जरूर करें ये 4 एक्सरसाइज, हमेशा बैलेंस रहेगा Thyroid Hormone

Hera Pheri 3: परेश रावल ने फिल्म छोड़ने पर पहली बार TWEET कर तोड़ी चुप्पी, कहा-"मेरे वकील ने उचित जवाब भेजा है..."

गणित के 60 की भीड़ में छिपे हैं 90 और 69 नंबर, दम है तो आज खोज लें

भारी बारिश और खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानें रहीं प्रभावित, फ्लाइट डाइवर्ट दिल्ली में कई इलाके जलमग्न

कार लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंच गईं दीदी, उसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

साप्ताहिक राशिफल 26 मई से 1 जून: मई के आखिरी सप्ताह में इन राशियों के लिए बनेगा भाग्यशाली योग, सफलता चूमेगी कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited