IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर खतरे में है ये बड़े रिकॉर्ड

IND vs SA: शुक्रवार से शुरू हो रहे भारत और साउथ अफ्रीका के टी20 सीरीज में इस बार कई रिकॉर्ड दांव पर हैं।

01 / 05
Share

IND vs SA सीरीज में कई रिकॉर्ड दांव पर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में कई रिकॉर्ड दांव पर है जिसमें सूर्या के रिकॉर्ड से लेकर भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड शामिल है।

02 / 05
Share

सूर्या के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड

भारत और साउथ के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों में सर्वाधिक रन रोहित के नाम है। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। सूर्यकुमार यादव के पास इन दोनों से आगे निकलने का मौका है। वह रोहित के 429 रन से 84 और विराट के 394 रन से 49 रन दूर हैं।

03 / 05
Share

हार्दिक के पास मौका

हार्दिक पांड्या के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 87 विकेट हैं। उन्होंने ये विकेट 105 मैच खेलने के बाद लिए हैं। हार्दिक के पास टीम इंडिया का सबसे सफल टी20 गेंदबाज बनने का मौका है। वह जादूई आंकड़े से केवल 10 विकेट दूर हैं।

04 / 05
Share

अर्शदीप सिंह के पास भी मौका

अर्शदीप सिंह केवल 56 टी20 मुकाबलों में 87 विकेट ले चुके हैं। उनके पास हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल से आगे निकलने का मौका है। संयोग से वह भी इस आंकड़े से केवल 10 विकेट दूर हैं।

05 / 05
Share

चहल हैं भारत के नंबर वन टी20 बॉलर

युजवेंद्र चहल फिलहाल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज हैं। चहल के नाम 80 मैच में कुल 96 विकेट हैं।