IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर खतरे में है ये बड़े रिकॉर्ड
IND vs SA: शुक्रवार से शुरू हो रहे भारत और साउथ अफ्रीका के टी20 सीरीज में इस बार कई रिकॉर्ड दांव पर हैं।
IND vs SA सीरीज में कई रिकॉर्ड दांव पर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में कई रिकॉर्ड दांव पर है जिसमें सूर्या के रिकॉर्ड से लेकर भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड शामिल है।
सूर्या के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड
भारत और साउथ के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों में सर्वाधिक रन रोहित के नाम है। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। सूर्यकुमार यादव के पास इन दोनों से आगे निकलने का मौका है। वह रोहित के 429 रन से 84 और विराट के 394 रन से 49 रन दूर हैं।
हार्दिक के पास मौका
हार्दिक पांड्या के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 87 विकेट हैं। उन्होंने ये विकेट 105 मैच खेलने के बाद लिए हैं। हार्दिक के पास टीम इंडिया का सबसे सफल टी20 गेंदबाज बनने का मौका है। वह जादूई आंकड़े से केवल 10 विकेट दूर हैं।
अर्शदीप सिंह के पास भी मौका
अर्शदीप सिंह केवल 56 टी20 मुकाबलों में 87 विकेट ले चुके हैं। उनके पास हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल से आगे निकलने का मौका है। संयोग से वह भी इस आंकड़े से केवल 10 विकेट दूर हैं।
चहल हैं भारत के नंबर वन टी20 बॉलर
युजवेंद्र चहल फिलहाल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज हैं। चहल के नाम 80 मैच में कुल 96 विकेट हैं।
आंख में कजरा बालों में गजरा लगाए दीपिका पादुकोण ने ली शाही एंट्री तो धड़का फैंस का दिल, गोद में 1 महीने की दुआ को ढूंढते रह गए लोग
भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की करें सैर, भूल जाओगे शिमला-मनाली, नहीं जाओगे तो पछताओगे
एक महीने में इतने लाख कमाते थे IIT बाबा, जानें JEE एग्जाम में कितनी आई थी रैंक
भूलकर भी ये चीज न खाएं थायराइड के मरीज, कंडीशन को बनाते हैं बद से बदतर
दिमाग का दही जम गया मगर कोई इस पहेली को हल नहीं कर पाया, क्या आपमें है दम?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited