IND vs BAN: कानपुर टेस्ट जीत के 5 हीरो
Five Match Winner India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर कानपुर टेस्ट जीत लिया। टीम इंडिया के सामने 95 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया और 2 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया।
पहला हीरो
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया को जो जीत मिली है उसके 5 हीरो हैं। पहला हीरो यशस्वी जायसवाल है जिन्होंने दोनों पारी में अर्धशतक लगाया। उन्होंने पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।और पढ़ें
दूसरा हीरो
जीत के दूसरे हीरो रहे स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए। कानपुर टेस्ट में अश्विन बल्ले से धमाल नहीं कर पाए।और पढ़ें
तीसरा हीरो
जीत के तीसरे हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। उन्होंने दोनों पारी में 3-3 विकेट चटकाए और बारिश से बाधित मैच में टीम इंडिया की स्थिति को मजबूत किया।और पढ़ें
चौथे हीरो
चौथे हीरो रहे रवींद्र जडेजा। उन्होंने इस मुकाबले में 4 विकेट लिए 8 रन भी बनाया। इतना ही नहीं वह इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिन भारतीय गेंदबाज बने।और पढ़ें
विराट कोहली
विराट कोहली इस टेस्ट में भले ही कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हों लेकिन उन्होंने जरुरत के हिसाब से महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने पहली पारी में 47 तो दूसरी पारी में नाबाद 29 रन की पारी खेली।और पढ़ें
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
कौन है दुनिया की सबसे महंगी किताब का मालिक, कीमत 200 करोड़ से ज्यादा
नागा चैतन्य की शादी होते ही कुलबुला उठी EX-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु, मांगा 'लॉयल पार्टनर...' 2025 में पूरे करेंगी ये 9 सपने
IQ Test: तस्वीर में से पांच चेहरे ढूंढने पर हिल जाएगा दिमाग का पुर्जा-पुर्जा, खोज लिया तो कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर
मिलने को तैयार कश्मीर से कन्याकुमारी,वादियों में होगा सदाबहार सफर;4 महीने में सीधे दौड़ेगी रेलगाड़ी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited