टीम हो तो ऐसी, यहां देखें एशिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

Asia Best Playing XI: हर फैंस के मन में कभी न कभी ये बात जरूर आई होगी कि कितना अच्छा होता यदि विराट और शाहीन साथ खेलते। कैसी टीम होती यदि बाबर और बुमराह साथ खेलते, लेकिन अगर रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में यह संभव हो सकता है। एफ्रो-एशिया कप की योजना यदि धरातल पर आए तो एशिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन एक साथ खेल सकती है। आइए नजर डालते हैं अगर एशिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई जाए तो टीम की सूरत कैसी होगी।

रोहित-विराट
01 / 08

रोहित-विराट

एशिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन हो तो इस टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली उतरेंगे। वर्तमान क्रिकेट परिदृश्य में इन दोनों से बेहतर बल्लेबाज व्हाइट बॉल क्रिकेट में शायद ही कोई और हो।

पाकिस्तान के दो बल्लेबाज
02 / 08

पाकिस्तान के दो बल्लेबाज

भारत के दो बल्लेबाज के अलावा इस प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान के भी दो बल्लेबाज होंगे। पाक की ओर से बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को शामिल किया जा सकता है। दोनों पाक के बेस्ट बल्लेबाज हैं।

मीडिल ऑर्डर में 360
03 / 08

मीडिल ऑर्डर में 360

मीडिल ऑर्डर की बात करें तो टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव होंगे। उनके 360 डिग्री के साथ खेलने की शैली विरोधी गेंदबाजों की लाइन और लेंथ खराब कर सकती है।

पाक के दो गेंदबाज
04 / 08

पाक के दो गेंदबाज

अगर बल्लेबाज देखकर आपको होश उड़ गए तो ठहरिए अभी गेंदबाज भी बाकी है। इस प्लेइंग इलेवन में पाक के दो तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह मौजूद रहेंगे जो किसी भी बल्लेबाज के लिए टेढ़ी खीर हैं।

बुमराह लगाएंगे चार चांद
05 / 08

बुमराह लगाएंगे चार चांद

शाहीन और नसीम के अलावा गेंदबाजी में चार चांद लगाएंगे जसप्रीत बुमराह। यदि प्लेइंग इलेवन में आपके पास शाहीन, नसीम और बुमराह जैसे गेंदबाज हो तो आप विरोधी टीम के बल्लेबाज को डरा सकते हैं।

स्पिनर के तौर करामती खान
06 / 08

स्पिनर के तौर करामती खान

स्पिन गेंदबाज के तौर पर इस प्लेइंग इलेवन में अफगानिस्तान के करामती खान राशिद खान होंगे। व्हाइट बॉल क्रिकेट में राशिद किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

ऑलराउंडर
07 / 08

ऑलराउंडर

ऑलराउंडर की बात करें तो इस प्लेइंग इलेवन में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन होंगे जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं।

हार्दिक पांड्या
08 / 08

हार्दिक पांड्या

शाकिब के अलावा इस प्लेइंग इलेवन में दूसरा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या होंगे। हार्दिक तेज गेंदबाजी के अलावा एक मैच फिनिशर की भूमिका में फिट बैठते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited