टीम हो तो ऐसी, यहां देखें एशिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

Asia Best Playing XI: हर फैंस के मन में कभी न कभी ये बात जरूर आई होगी कि कितना अच्छा होता यदि विराट और शाहीन साथ खेलते। कैसी टीम होती यदि बाबर और बुमराह साथ खेलते, लेकिन अगर रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में यह संभव हो सकता है। एफ्रो-एशिया कप की योजना यदि धरातल पर आए तो एशिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन एक साथ खेल सकती है। आइए नजर डालते हैं अगर एशिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई जाए तो टीम की सूरत कैसी होगी।

01 / 08
Share

रोहित-विराट

एशिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन हो तो इस टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली उतरेंगे। वर्तमान क्रिकेट परिदृश्य में इन दोनों से बेहतर बल्लेबाज व्हाइट बॉल क्रिकेट में शायद ही कोई और हो।

02 / 08
Share

पाकिस्तान के दो बल्लेबाज

भारत के दो बल्लेबाज के अलावा इस प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान के भी दो बल्लेबाज होंगे। पाक की ओर से बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को शामिल किया जा सकता है। दोनों पाक के बेस्ट बल्लेबाज हैं।

03 / 08
Share

मीडिल ऑर्डर में 360

मीडिल ऑर्डर की बात करें तो टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव होंगे। उनके 360 डिग्री के साथ खेलने की शैली विरोधी गेंदबाजों की लाइन और लेंथ खराब कर सकती है।

04 / 08
Share

पाक के दो गेंदबाज

अगर बल्लेबाज देखकर आपको होश उड़ गए तो ठहरिए अभी गेंदबाज भी बाकी है। इस प्लेइंग इलेवन में पाक के दो तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह मौजूद रहेंगे जो किसी भी बल्लेबाज के लिए टेढ़ी खीर हैं।

05 / 08
Share

बुमराह लगाएंगे चार चांद

शाहीन और नसीम के अलावा गेंदबाजी में चार चांद लगाएंगे जसप्रीत बुमराह। यदि प्लेइंग इलेवन में आपके पास शाहीन, नसीम और बुमराह जैसे गेंदबाज हो तो आप विरोधी टीम के बल्लेबाज को डरा सकते हैं।

06 / 08
Share

स्पिनर के तौर करामती खान

स्पिन गेंदबाज के तौर पर इस प्लेइंग इलेवन में अफगानिस्तान के करामती खान राशिद खान होंगे। व्हाइट बॉल क्रिकेट में राशिद किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

07 / 08
Share

ऑलराउंडर

ऑलराउंडर की बात करें तो इस प्लेइंग इलेवन में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन होंगे जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं।

08 / 08
Share

हार्दिक पांड्या

शाकिब के अलावा इस प्लेइंग इलेवन में दूसरा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या होंगे। हार्दिक तेज गेंदबाजी के अलावा एक मैच फिनिशर की भूमिका में फिट बैठते हैं।