20 चौके, 5 छक्के, 172 मिनट, ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली अपनी बेस्ट ODI पारी
AUS vs ENG, Travis Head best ODI innings: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने धमाकेदार पारी खेलकर न केवल अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज किए। आइए जानते हैं इंग्लैंड के दौरान उनका प्रदर्शन कैसा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली जीत
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 49.4 ओवर में 315 रन ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 44 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हेड ने खेली नाबाद पारी
इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड ने नाबाद पारी खेली। उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया और 119.37 की स्ट्राइक रेट से 20 चौके और 5 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 154 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनकी वनडे करिर की बेस्ट पारी है।

172 मिनट रहे मैदान पर
इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड को इंग्लिश गेंदबाज आउट करने में नाकाम रहे। उन्होंने पूरे मैच के दौरान कुल 172 मिनट तक बल्लेबाजी की।

हेड ने दो विकेट के भी चटकाए
इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल दिखाया। हेड ने नाबाद पारी खेलने के बाद 4.4 ओवर में 7.28 की इकोनॉमी से 34 रन दिए और दो विकेट चटकाए में भी सफल रहे।

इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन
ट्रेविस हेड ने वनडे करियर में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2017 से अभी तक 17 मैचों में 107.38 की स्ट्राइक रेट से 800 रन बनाए हैं। यह स्कोर उनके करियर में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा है। उन्होंने वनडे करियर में 66 मैचों में कुल 2551 रन बनाए हैं।

फिल्मी स्टाइल में मौत की नींद सुलाता है यह सांप, गर्मी में सोते हुए इंसान को बनाता है शिकार

नायाब है UP का 596 KM लंबा एक्सप्रेसवे, फाइटर प्लेन करेंगे लैंडिंग टेक ऑफ; मिलेगा एयर शो का मारक मजा

अनिल कुंबले ने चुन लिए IPL 2025 के प्लेऑफ की चार टीमें

देश के इस नामी कॉलेज से पढ़ी हैं IAS अनु कुमारी, जानें UPSC में कितने थे नंबर

मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, IPL में बना दिया महारिकॉर्ड

हार के बाद लखनऊ को एक और झटका, कप्तान पंत पर लगा भारी जुर्माना

अंतरिक्ष में जीवन की नई उम्मीद? वैज्ञानिकों ने पुष्टि के लिए और अध्ययन पर दिया जोर

कार्रवाई या दिखावा? लश्कर और जैश के आतंकियों को पनाह और TTP के आतंकियों का एनकाउंटर; 54 मारे गए

तमिलनाडु की स्टालिन सरकार से दो बड़े मंत्री OUT, सेंथिल बालाजी और पोनमुडी ने दिया इस्तीफा; जानें कारण

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से सामने आया भाविका शर्मा का पहला लुक, आईपीएस सवी ठक्कर बन लगाएंगी परदे पर आग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited