20 चौके, 5 छक्के, 172 मिनट, ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली अपनी बेस्ट ODI पारी

AUS vs ENG, Travis Head best ODI innings: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने धमाकेदार पारी खेलकर न केवल अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज किए। आइए जानते हैं इंग्लैंड के दौरान उनका प्रदर्शन कैसा रहा है।

01 / 05
Share

ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली जीत

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 49.4 ओवर में 315 रन ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 44 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

02 / 05
Share

हेड ने खेली नाबाद पारी

इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड ने नाबाद पारी खेली। उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया और 119.37 की स्ट्राइक रेट से 20 चौके और 5 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 154 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनकी वनडे करिर की बेस्ट पारी है।

03 / 05
Share

172 मिनट रहे मैदान पर

इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड को इंग्लिश गेंदबाज आउट करने में नाकाम रहे। उन्होंने पूरे मैच के दौरान कुल 172 मिनट तक बल्लेबाजी की।

04 / 05
Share

हेड ने दो विकेट के भी चटकाए

इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल दिखाया। हेड ने नाबाद पारी खेलने के बाद 4.4 ओवर में 7.28 की इकोनॉमी से 34 रन दिए और दो विकेट चटकाए में भी सफल रहे।

05 / 05
Share

इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन

ट्रेविस हेड ने वनडे करियर में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2017 से अभी तक 17 मैचों में 107.38 की स्ट्राइक रेट से 800 रन बनाए हैं। यह स्कोर उनके करियर में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा है। उन्होंने वनडे करियर में 66 मैचों में कुल 2551 रन बनाए हैं।