बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया और RCB को बड़ा झटका

India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले करारा झटका लगा है। टीम का दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होने के कारण तकरीबन 6 महीने के लिए मैदान से बाहर हो गया है। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को भी इस खिलाड़ी के बाहर होने से झटका लगा है।

01 / 05
Share

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बड़ी खबर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज से पहले बड़ी खबर सामने आई है। मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज से पहले करारा झटका लगा है। टीम का एक खास खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर हो गया है।

02 / 05
Share

कैमरन ग्रीन को लगी गंभीर चोट

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मेजबान टीम के अहम खिलाड़ी माने जा रहे थे, लेकिन सितंबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के युनाइटेड किंगडम दौरे पर ग्रीन को पीठ पर चोट लग गई थी।

03 / 05
Share

मेडिकल जांच के नतीजों ने होश उड़ाए

इसके बाद जब ग्रीन ने मेडिकल जांच कराई तो उनके स्कैन में खुलासा हुआ कि पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर है। अब उनको इसके लिए सर्जरी करवानी पड़ेगी। जिसका मतलब ये हुआ कि वो कम से कम 6 महीने तक मैदान से बाहर ही रहेंगे।

04 / 05
Share

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी असमंजस में पड़ी

सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ही नहीं बल्कि आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी असमंजस की स्थिति में आ गई है। कैमरन ग्रीन उनके अहम ऑलराउंडर हैं। आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले रिटेंशन लिस्ट जारी करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है और उससे पहले ये खबर आना आरसीबी के लिए झटका है।

05 / 05
Share

कैमरन ग्रीन के आंकड़े

ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अब तक 28 टेस्ट मैचों में 1377 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 35 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा पिछले आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए पहली बार खेलते हुए उन्होंने 13 मैचों में 255 रन बनाए और 10 विकेट भी लिए थे।