सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन!

Australia Likely XI Against India: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद एक बार फिर फैंस को आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर देखने को मिलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में 4 मार्च को दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी जहां भारत के पास बदला लेने का सुनहरा मौका है।

पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच
01 / 06

पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों टीमें अजेय
02 / 06

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों टीमें अजेय

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक दोनों टीमें अजेय रही हैं। भारत ने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीता तो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की और साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया
03 / 06

दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से रही है। वह दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है। उसने साल 2006 और 2009 में यह ट्रॉफी उठाई थी।

भारत के खिलाफ कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
04 / 06

भारत के खिलाफ कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी। मैथ्यू शॉर्ट के न होने से टीम की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर जरूर हुई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ऐसी परिस्थिति में और भी खतरनाक हो जाती है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल परिस्थिति
05 / 06

ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल परिस्थिति

इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम पहले से दुबई में खेल रही है जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार 4 मार्च को इस मैदान पर उतरेगी और यहां की कंडिशन में इतनी जल्दी ढलना उसके लिए आसान नहीं होगा।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
06 / 06

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

भारत के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है- जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited