पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
Australia Playing XI For IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर शुरू होगा। इस सीरीज के लिए पूरे क्रिकेट जगत में जबरदस्त उत्साह है। फैंस बेसब्री से सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। जहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हारने के बाद से अपनी कमजोरियों को ठीक करके उतरने का प्रयास करेगी। वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम घर में हुंकार भरने के लिए तैयार है। उनके पास एक से एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। हम आपके सामने रखने जा रहे हैं पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन जो भारत को चुनौती देगी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की रणनीति साफ नजर आ रही है और दुनिया की इस सबसे तेज पिच पर वो खासतौर पर अपने तेज गेंदबाजों के दम पर प्रहार करने का प्रयास करेंगे। कैसी होगी उनकी सबसे मजबूत प्लेइंग 11 यहां देखिए।
कौन होंगे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स
भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी समय के मुताबिक रनों की गति बढ़ाने में सक्षम हैं। मैक्स्वीनी का ये डेब्यू होगा।
तीसरे और चौथे नंबर पर कौन से बल्लेबाज
टॉप ऑर्डर में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का उतरना तय है। जबकि चौथे स्थान पर ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
पांचवें और छठे नंबर पर इनका नाम
पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ऑल-फॉर्मेट धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने उतरेंगे, वहीं छठे स्थान पर एलेक्स कैरी बल्लेबाजी करने पिच पर उतरेंगे। कैरी टीम के विकेटकीपर भी होंगे।
सातवें स्थान पर ऑलराउंडर मिचेल मार्श
सातवें नंबर पर ऑलराउंडर मिचेल मार्श पिच पर बल्लेबाजी करने आएंगे, वो कैमरन ग्रीन के साथ टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से होंगे क्योंकि दोनों विभागों में इन खिलाड़ियों से उनके फैंस को बहुत उम्मीदें रहेंगी।
गेंदबाजों में कौन-कौन
अगर बॉलिंग लाइन-अप की बात करें तो भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट की तेज विकेट को देखते हुए तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस होंगे। वहीं एक स्पिनर के रूप में नाथन ल्योन भी प्लेइंग-11 का हिस्सा रहेंगे।
इस खिलाड़ी की हो सकती है सरप्राइज एंट्री
वैसे कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए पर्थ टेस्ट में 5 तेज गेंदबाज मौजूद होंगे, लेकिन पर्थ में एक सरप्राइज एंट्री भी देखने को मिल सकती है। वो खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड। उनको जोश हेजलवुड की जगह खिलाया जा सकता है।
भारत में क्यों बैन है दुनिया की सबसे महंगी शॉल, एक भी खरीदने में छूट जाएंगे पसीने
TV पर क्लेश करने और घर तोड़ने वाली इन हसीनाओं पर दिल हार बैठे ये स्टार्स, विलेन को बनाया अपनी धर्मपत्नी
इस खास मिठाई के जबरा फैन हुए योगी आदित्यनाथ, जानिए कैसे बनती है यूपी CM की पसंदीदा मिठाई
अपराधियों के लिए काल, रौबदार मूंछें! जानें कितने पढ़े लिख हैं यूपी पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी
बजट में रोमांस, पैसों की चिंता किए बिना इन 5 जगह पर मनाएं हनीमून
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited