9.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को रौंदा, बना पावरप्ले का नया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में टी20 सीरीज की शुरुआत की। पहले टी20 मुकाबले में उसने विरोधी टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 क्रिकेट का नया इतिहास बनाया और पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम बनी।
ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मुकाबले में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से रौंद कर इतिहास रच दिया। उसके सामने 155 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 3 विकेट खोकर केवल 9.4 ओवर में हासिल कर लिया।
हेड ने खेली 80 रन की पारी
इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने 80 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने ये रन केवल 25 गेंद का सामना करते हुए बनाया। 80 में से 78 रन हेड ने बाउंड्री से बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के लगाए।
पावरप्ले में रचा इतिहास
155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने का नया इतिहास बना दिया है। दोनों ने पावरप्ले में 113 रन बनाए जो टी20 क्रिकेट में एक इतिहास है।
मिचेल मार्श का तूफान
ट्रेविस हेड से भी ज्यादा विस्फोटक पारी कप्तान मिचेल मार्श ने खेली। उन्होंने 325 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए केवल 12 गेंद में 39 रन बनाए। मार्श ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था टॉस
3 मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। उनका यह फैसला उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया।
स्कॉटलैंड को 154 रन पर रोका
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। इसके बावजूद वह स्कॉटलैंड को एक बड़े स्कोर से रोकने में कामयाब रही। एबॉट के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को 154 रन पर रोक दिया।
JEE Mains Revision Techniques: जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस याद रखने का स्मार्ट तरीका
विराट और रोहित भी नहीं कर सकते, जो केएल राहुल ने किया है
Stars Spotted Today: उदास चेहरे के साथ पति सैफ से मिलने पहुंचीं करीना, तैमूर ने भी अस्पताल पहुंच लिया पापा का हालचाल
भारतीय स्टार्टअप्स ने किस सेक्टर में निकाली सबसे ज्यादा नौकरी, एक बार जरूर पढ़ें
दिन-रात पापा के कमरे के चक्कर काट रही है सारा अली खान, सैफ अली खान को नजरों से दूर नहीं होने दे रही लाडली बिटिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited