9.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को रौंदा, बना पावरप्ले का नया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में टी20 सीरीज की शुरुआत की। पहले टी20 मुकाबले में उसने विरोधी टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 क्रिकेट का नया इतिहास बनाया और पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम बनी।

01 / 06
Share

ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मुकाबले में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से रौंद कर इतिहास रच दिया। उसके सामने 155 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 3 विकेट खोकर केवल 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। और पढ़ें

02 / 06
Share

हेड ने खेली 80 रन की पारी

इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने 80 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने ये रन केवल 25 गेंद का सामना करते हुए बनाया। 80 में से 78 रन हेड ने बाउंड्री से बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के लगाए।और पढ़ें

03 / 06
Share

पावरप्ले में रचा इतिहास

155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने का नया इतिहास बना दिया है। दोनों ने पावरप्ले में 113 रन बनाए जो टी20 क्रिकेट में एक इतिहास है।और पढ़ें

04 / 06
Share

मिचेल मार्श का तूफान

ट्रेविस हेड से भी ज्यादा विस्फोटक पारी कप्तान मिचेल मार्श ने खेली। उन्होंने 325 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए केवल 12 गेंद में 39 रन बनाए। मार्श ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।और पढ़ें

05 / 06
Share

ऑस्ट्रेलिया ने जीता था टॉस

3 मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। उनका यह फैसला उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया।और पढ़ें

06 / 06
Share

स्कॉटलैंड को 154 रन पर रोका

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। इसके बावजूद वह स्कॉटलैंड को एक बड़े स्कोर से रोकने में कामयाब रही। एबॉट के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को 154 रन पर रोक दिया।और पढ़ें