IND vs AUS दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
Australia strongest playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर 2024 से खेला जाने वाला है। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम पहले से ही 1-0 से आगे चल रही है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ गया है। वे इस मैच में वापसी करना चाहेंगे और इसके लिए उन्हें अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 खिलानी होगी। आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
मैक्सविनी को एक और मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम युवा बल्लेबाज मैक्सविनी को एक और मौका दे सकती है। उनका साथ एक बार फिर से उस्मान ख्वाजा निभा सकते हैं।
स्मिथ और लाबुशेन पर मिडल ऑर्डर की कमान
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर एक बार फिर से मिडल ऑर्डर की कमान होगी। ये दोनों दिग्गज अपने फॉर्म में सुधार चाहेंगे।
मार्श और हेड करते रहेंगे प्रहार
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि मिचेल मार्श फिट हैं और वे और ट्रेविस हेड एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार करेंगे।
एलेक्स कैरी पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में जोश इंग्लिश को शामिल किया है लेकिन इस मैच में एलेक्स कैरी ही विकेटकीपिंग कर सकते हैं।
गेंदबाजी में होगा बदलाव
ऑस्ट्रेलिया स्पिनर के रुप में नाथन लायन के साथ उतरेगी। इसके अलावा चोटिल हेजलवुड की जगह स्कॉड बोलैंड को मौका मिल सकता है। वहीं कमिंस और स्टार्क की जोड़ी एक बार फिर से दिखेगी।
शोभिता धुलिपाला की मांग का सिंदूर भी नहीं मिटा पाया सामंथा रुथ प्रभु का प्यार!! दिल से नहीं निकल रहे नागा चैतन्य
RCB का कप्तान बनने की दावेदारी पेश कर रहा 31 वर्षीय खिलाड़ी, कोहली ले चुके इंटरव्यू
Fashion Fight: जैसी मां वैसी ही बेटियां!! मम्मी श्रीदेवी के कपड़ें पहन यूं सादगी की मूरत लगती हैं जान्हवी-खुशी, साड़ी से लेकर गाउन तक किए फ्लॉन्ट
जंगल के शौकीन सर्दियों में बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान, जरूर पूरा होगा बाघ देखने का सपना
पतियों की 2nd शादी का कड़वा घूंट चुपचाप पीने को मजबूर हुईं ये पत्नियां, बन गईं मोम की गुड़िया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited