पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, हुए ये बड़े बदलाव

Australia T20 Squad For Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 13 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में व्हाइट बॉल कप्तान मिचेल मार्श और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

01 / 06
Share

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम का ऐलान

नवंबर में खेले जाने वाले 3 मैच की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया गया है। 13 सदस्यीय इस स्क्वॉड में दो कप्तान मिसिंग हैं। पैट कमिंस और मिचेल मार्श को जगह नहीं मिली है जबकि कई खिलाड़ियों की लंबे वक्त बाद वापसी हुई है।

02 / 06
Share

दो कप्तान मिसिंग

13 सदस्यीय इस स्क्वॉड में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस और व्हाइट बॉल कप्तान मिचेल मार्श का नाम नहीं है। दोनों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रेस्ट दिया गया है।

03 / 06
Share

जेवियर बार्टलेट की वापसी

इस स्क्वॉड में 3 तेज गेंदबाजों की वापसी हुई है जिसमें पहला नाम जेवियर बार्टलेट हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 6 विकेट चटका चुके हैं।

04 / 06
Share

स्पेंसर जॉनसन

जिस दूसरे तेज गेंदबाज की वापसी हुई है वह हैं स्पेंसर जॉनसन। उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला फरवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

05 / 06
Share

नाथन एलिस

तीसरे गेंदबाज जिनकी वापसी हुई है वह हैं नाथन एलिस। वह जून 2024 के बाद से टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था।

06 / 06
Share

ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय स्क्वॉड

सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैंपा।