श्रीलंका के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, नया कप्तान और एक खिलाड़ी का करियर खत्म
Australian Test Squad For Sri Lanka Tour: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज जीत ली और अब वो अपने नए मिशन के लिए तैयार हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द ही श्रीलंका दौरे पर जा रही है जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज और एक वनडे मैच खेलने उतरेगी। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जहां टीम नए कप्तान की अगुवाई में खेलती नजर आएगी, वहीं कुछ नए चेहरे भी टीम में शामिल हुए हैं और एक दिग्गज खिलाड़ी का टेस्ट करियर तकरीबन समाप्त कर दिया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम घोषित
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-1 से जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब श्रीलंका दौरे पर जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है, यहां जानेंगे कि कैसी है उनकी टीम, क्या हुए बदलाव और किस खिलाड़ी का करियर अब खत्म हो चुका है।
श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल
टीम ऑस्ट्रेलिया कुछ ही दिन में श्रीलंका के लिए रवाना होगी। वहां वो पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसका पहला टेस्ट 29 जनवरी से शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। उसके बाद दोनों टीमों के बीच 13 फरवरी को एक वनडे मैच भी आयोजित होगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा हुई
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति ने श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया है इसलिए इस सीरीज में टीम की कमान किनके हाथों में है, आगे जानिए।
स्टीव स्मिथ फिर बने कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 2018 के बाद केपटाउन टेस्ट विवाद के कप्तानी से हट गए थे। उसके बाद जाकर अब पहली बार उन्हें पूरी टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। बीच में कुछ मैचों में उनको कमिंस की गैरमजौदूगी में कप्तानी करने को मिली लेकिन पूरी सीरीज में कप्तानी का मौका उनको 7 साल बाद मिल रहा है।और पढ़ें
टेस्ट टीम में नया चेहरा शामिल
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कूपर कॉनली को 16 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। अब तक इस 21 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 वनडे और टी20 मैच खेले हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो पहली बार नजर आएंगे।
दो दिग्गज टीम से बाहर
जहां पैट कमिंस को सीरीज से आराम दिया गया है वहां दो दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने का कड़ा फैसला लिया गया है। ऑलराउंडर मिशेल मार्श और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को टीम में जगह नहीं दी गई है।
इस क्रिकेटर का करियर खत्म
सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इससे ये साफ हो चुका है कि अब 36 वर्षीय मैक्सवेल का टेस्ट करियर समाप्त हो चुका है। उनको 2017 से टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है।
AUSCAP8
रोज सुबह पानी में एक चम्मच घोलकर पी लें ये देसी चीज, सेहत को मिलेंगे 5 गजब के फायदे
भारत के किस राज्य को कहते हैं 'फलों का कटोरा' क्या-क्या करता उत्पादन
चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में कैसे बेकाबू हुई आग? तस्वीरों में देख लीजिए कैसे हैं हालात
धनिष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग कैसे होते हैं, जानें इनकी खासियत
Chhattisgarh: सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों के घिरे होने की संभावना
श्रीनगर एयरपोर्ट पर 'स्मोकिंग जोन' के उद्घाटन पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा
दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने की मांग; केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
Bigg Boss 18: चुम दरांग को चोट देकर मरहम लगाने पहुंचे विवियन डीसेना, हरकत देख बोलीं ईशा- हम बेवकूफ हैं...
संभल शाही जामा मस्जिद कमेटी दोबारा पहुंची सुप्रीम कोर्ट, जानें क्या है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited