ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरत क्रिकेटर हवाई जहाज पर देख रही थी बॉलीवुड फिल्म, अचानक रोने लगी
Amanda Wellington sad after watching jersey: ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरत महिला क्रिकेटर अमांडा वेलिंगटन पर एक बार फिर से भारतीय रंग चढ़ गया है। भारतीय संस्कृति से लगाव रखने वाली महिला प्लेयर ने साड़ी पहनने और मेहंदी लगाने के बाद बॉलीवुड फिल्में भी देखना शुरू कर दिया है। बॉलीवुड की कई फिल्में काफी इमोशनल होती है जिससे दर्शक जुड़कर रोने तक लग जाता है। ऐसा ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अमांडा के साथ हुआ है।
प्लेन पर अचानक रोने लगी अमांडा
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अमांडा वेलिंगटन शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी देखते हुए फ्लाइट पर इमोशनल हो गई थी। उन्होंने स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी देखते हुए अपने एक्स अकाउंट पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। अमांडा ने लिखा कि "मैं प्लेन में जर्सी फिल्म देखते हुए क्यों रो रही हूं?" इस पर कई फैंस ने रिएक्ट भी किया है।
संघर्ष की कहानी है जर्सी
जर्सी में शाहिद कपूर की भूमिका उन्हें चंडीगढ़ के एक असाधारण क्रिकेटर के रूप में दर्शाती है। खेल को पहले छोड़ने के बावजूद, वह अपने बेटे की खातिर अपने 30 के दशक के अंत में अपने क्रिकेटिंग करियर को फिर से शुरू करने का फैसला करता है उसे कई परेशानियां आती है लेकिन वह हार नहीं मानता है।
हाथों में लगाई मेहंदी भारतीय खाने से भी लगाव
बता दें कि अमांडा को भारतीय कल्चर से काफी लगाव है। वे जब भारत आईं थी तो उन्होंने भारतीय खाने का लुफ्त उठाया था। अमांडा ने इसके बाद उन्होंने अपने हाथों में मेहंदी लगाकर फोटो और वीडियो शेयर की। इसमें उन्होंने खुद को चांद के पार पहुंचाने की बात कही। वीडियो में अमांडा की खुशी को साफतौर पर देखा जा सकता है।
साड़ी के लुक में हुई थी वायरल
खाने और मेहंदी के बाद उन्होंने एक साड़ी खरीदी उसे पहनकर तस्वीर भी शेयर की थी। देखते-देखते उनकी यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
सूर्या की ली थी फिरकी
अमांडा वेलिंगटन सबसे पहले सूर्यकुमार यादव की ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए एक कैप्शन को लेकर चर्चाओं में आई थी। दरअसल भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड की बड़े शहर और राष्ट्रीय राजधानी वेलिंग्टन पहुंचने पर लिखा था, 'हैल्लो वेलिंग्टन'। इसपर अमांडा ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'हैल्लो यादव'।
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
UPSC के लिए छोड़ी सऊदी में प्रोफेसर की जॉब, बच्चों को संभालते हुए बुशरा ऐसे बनीं IPS
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited