चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, हुआ बड़ा बदलाव

Australia Squad Announcement: टीम इंडिया ने जिस अंदाज में ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराया, उससे कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल मची है। इसी को लेकर अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक नई एंट्री करा दी गई है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में एक अंजान चेहरे को जगह दी गई है और मुमकिन है कि मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैट में ये खिलाड़ी प्लेइंग-11 में भी खेलता नजर आए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में नया चेहरा
01 / 07

ऑस्ट्रेलियाई टीम में नया चेहरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में गाबा के मैदान पर टीम इंडिया ने साहसिक प्रदर्शन करते हुए मैच ड्रॉ करा लिया। अब भी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और अगले दो मैच अहम व निर्णायक होंगे, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कैसी है ये टीम यहां जानते हैं।और पढ़ें

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
02 / 07

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया ने ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार अंदाज में फॉलोऑन बचाया और मैच को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की। जिसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी को बरकरार रखा है यानी अगले दो टेस्ट निर्णायक होने वाले हैं।

मेलबर्न और सिडनी में आखिरी दो टेस्ट
03 / 07

मेलबर्न और सिडनी में आखिरी दो टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और पांचवां टेस्ट मैच मेलबर्न और सिडनी के ऐतिहासिक मैदानों पर खेला जाना है। दोनों ही मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का इतिहास व आंकड़े गौर करने वाले रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी टीम
04 / 07

ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी टीम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच और सिडनी में आयोजित होने वाले पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है।

टीम में नया चेहरा आया
05 / 07

टीम में नया चेहरा आया

भारत के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक नए चेहरे की एंट्री हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में 19 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज सैम कोंसटास को शामिल किया गया है। घरेलू सीजन और इंडिया-ए के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक का उनको तोहफा मिला है।

हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन
06 / 07

हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन

वहीं, अगले दो मैचों के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन को शामिल किया गया है। हालांकि प्लेइंग-11 में हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड ही खेलते नजर आएंगे।

ये है चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
07 / 07

ये है चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, सैम कोंसटास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर और झाय रिचर्डसन।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited