दलीप ट्रॉफी में अक्षर पटेल ने मचाई तबाही, मुश्किल में खेली आतिशी पारी

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी धमाकेदार अंदाज में पेश की है। दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी के लिए इंडिया सी के खिलाफ खेलते हुए अक्षर पटेल ने 86(118) रन की आतिशी पारी खेली और इंडिया डी को 8 विकेट पर 76 रन से उबारकर 164 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

345 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे
01 / 05

34/5 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे

अक्षर पटेल जब इंडिया डी के लिए बल्लेबाजी करने उतरे उस वक्त टीम 34 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी।

78 गेंद में जड़ा अर्धशतक
02 / 05

78 गेंद में जड़ा अर्धशतक

76 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवाने के बाद अक्षर पटेल ने अर्शदीप सिंह के साथ मोर्चा संभाला और 78 गेंद में अपना अर्धशतक 5 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

अर्शदीप के साथ की अर्धशतकीय साझेदारी
03 / 05

अर्शदीप के साथ की अर्धशतकीय साझेदारी

अक्षर पटेल ने अर्शदीप सिंह के साथ नौवें विकेट के लिए 84(90) रन की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर टीम को 76 रन से 160 रन के स्कोर तक पहुंचाया। 160 के स्कोर पर अर्शदीप के आउट होने के बाद ये साझेदारी टूटी। अर्शदीप ने 13 रन बनाए।

शतक से चूके अक्षर पटेल
04 / 05

शतक से चूके अक्षर पटेल

अर्शदीप के आउट होने के बाद अक्षर पटेल एक चौका और जड़ सके। वो 118 गेंद पर 86 रन बनाकर ऋतिक शौकीन की गेंद पर मानव सुथार के हाथों लपके गए।

बनाए टीम के आधे से ज्यादा रन
05 / 05

बनाए टीम के आधे से ज्यादा रन

अक्षर पटेल ने इंडिया डी के 164 रन में से आधे से ज्यादा यानी 86 रन अकेले बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 72.88 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और पारी में 6 चौके और 6 छक्के भी जड़े।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited