दलीप ट्रॉफी में अक्षर पटेल ने मचाई तबाही, मुश्किल में खेली आतिशी पारी

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी धमाकेदार अंदाज में पेश की है। दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी के लिए इंडिया सी के खिलाफ खेलते हुए अक्षर पटेल ने 86(118) रन की आतिशी पारी खेली और इंडिया डी को 8 विकेट पर 76 रन से उबारकर 164 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

01 / 05
Share

34/5 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे

अक्षर पटेल जब इंडिया डी के लिए बल्लेबाजी करने उतरे उस वक्त टीम 34 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी।

02 / 05
Share

78 गेंद में जड़ा अर्धशतक

76 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवाने के बाद अक्षर पटेल ने अर्शदीप सिंह के साथ मोर्चा संभाला और 78 गेंद में अपना अर्धशतक 5 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

03 / 05
Share

अर्शदीप के साथ की अर्धशतकीय साझेदारी

अक्षर पटेल ने अर्शदीप सिंह के साथ नौवें विकेट के लिए 84(90) रन की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर टीम को 76 रन से 160 रन के स्कोर तक पहुंचाया। 160 के स्कोर पर अर्शदीप के आउट होने के बाद ये साझेदारी टूटी। अर्शदीप ने 13 रन बनाए।

04 / 05
Share

शतक से चूके अक्षर पटेल

अर्शदीप के आउट होने के बाद अक्षर पटेल एक चौका और जड़ सके। वो 118 गेंद पर 86 रन बनाकर ऋतिक शौकीन की गेंद पर मानव सुथार के हाथों लपके गए।

05 / 05
Share

बनाए टीम के आधे से ज्यादा रन

अक्षर पटेल ने इंडिया डी के 164 रन में से आधे से ज्यादा यानी 86 रन अकेले बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 72.88 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और पारी में 6 चौके और 6 छक्के भी जड़े।