बाबर बने बने फ्लॉप-ए-आजम, 654 दिन पहले जड़े थे ताबड़तोड़ रन

Babar Azam's Flop Show: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के बल्ले से रन निकलने का सूखा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान के पाटा विकेट पर भी वो रन बनाने में नाकाम रहे जिसकी पहली पारी में पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने तकरीबन 1369 रन बना डाले। बाबर मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में 30(71) और दूसरी पारी में महज 5(15) रन बनाकर आउट हो गए। अपने सबसे धाकड़ बल्लेबाज की नाकामी की वजह से पाकिस्तानी टीम एक बार फिर हार के कगार पर पहुंच गई है। ऐसे में फैन्स ने बाबर को फ्लॉप-ए-आजम कहने लगे हैं।

01 / 05
Share

पिछले 9 टेस्ट में रहे हैं बुरी तरह नाकाम

बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में हाल बेहाल हो गया है। बाबर साल 2023 की शुरुआत से अबतक खेले 9 टेस्ट की 17 पारियों में 20.71के औसत से 352 रन से बना सके हैं।

02 / 05
Share

18 पारियों में नहीं जड़ा है अर्धशतक

बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में पिछली 18 पारियों में एक बार भी 50 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन रहा है। 79 से ज्यादा गेंदों का सामना बाबर नहीं कर सके हैं। जिनका 41 रन वाली पारी में बाबर ने सामना किया था।

03 / 05
Share

654 दिन की हुई खामोशी

बाबर आजम के बल्ले से आखिरी बार शतक दिसंबर 2022 में कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले टेस्ट में आया था। उस मैच में बाबर ने 161 रन की पारी खेली थी। उसके बाद वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। 654 दिन से उनका बल्ला टेस्ट क्रिकेट में खामोश है।

04 / 05
Share

टेस्ट औसत में आई बड़ी गिरावट

बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में औसत दिसंबर 2022 को 49.25 का था। उसके बाद 22 महीने में बाबर का औसत गिरकर 43.92 तक पहुंच गया है। जिसने उन्हें स्टार प्लेयर से सामान्य खिलाड़ियों की लाइन में ला खड़ा किया है।

05 / 05
Share

टीम में जगह बनाए रखना हुआ मुश्किल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के लिए ऐसे खराब प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनाए रखना मुश्किल होता जा रहा है। पीसीबी और टीम मैनेजमेंट उनका लगातार समर्थन कर रहा है लेकिन दो साल से चल रहा रनों का सूखा उनके लिए भारी पड़ सकता है। दूसरे बल्लेबाजों की नाकामी भी उनके लिए ढाल बनी हुई है।