बाबर आजम को PCB देने जा रहा है जोर का झटका

पाकिस्तान क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार के बाद भूचाल आ गया है। पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आ रही है। घरेलू सरजमीं पर खेले पिछले 10 टेस्ट में पाकिस्तानी टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है। टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन का असर वनडे और टी20 के प्रदर्शन पर भी पड़ रहा है। ऐसे में फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तान के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर बड़ा फैसला करने जा रहा है।

छिन सकती है वनडे और टी20 की कप्तानी
01 / 06

छिन सकती है वनडे और टी20 की कप्तानी

बाबर आजम से वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है। इसके संकेत भी पीसीबी ने दे दिए हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें आगामी वनडे कप के लिए किसी भी टीम की कप्तानी नहीं दिए जाने का फैसला हो चुका है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मिलेगा नया कप्तान
02 / 06

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मिलेगा नया कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तानी टीम वनडे और टी20 में नए कप्तान के साथ खेलती नजर आ सकती है।

पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐसा है कार्यक्रम
03 / 06

पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐसा है कार्यक्रम

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए 29 वर्षीय बाबर आजम टीम के कप्तान नहीं होंगे। 4 नवंबर, 2024 को दौरे का आगाज होगा।

ये खिलाड़ी बन सकता है नया कप्तान
04 / 06

ये खिलाड़ी बन सकता है नया कप्तान

माना जा रहा है कि बाबर को वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की ताजपोशी की जा सकती है। इस मसले पर बोर्ड के अंदर जोरशोर से चर्चा चल रही है।

बाबर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में की थी कप्तानी
05 / 06

बाबर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में की थी कप्तानी

बाबर आजम को पीसीबी ने सत्ता में बदलाव के बाद टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम का कप्तान बनाया था। इसके अलावा वनडे टीम की कमान भी बाबर के हाथो में सौंपी थी। इंग्लैंड दौरे पर विश्व कप से पहले पाकिस्तानी टीम बाबर की कप्तानी में खेली थी।

टीम में है खिलाड़ियों के बीच दरार
06 / 06

टीम में है खिलाड़ियों के बीच दरार

माना जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच दरार आ गई है। टीम में गुटबाजी का असर प्रदर्शन में भी दिखाई पड़ने लगा है। इसी वजह से पीसीबी को एक बार फिर कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited