बुमराह या शमी नहीं, बाबर को इस गेंदबाज से होती है सबसे ज्यादा दिक्कत
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लीग स्टेज से बाहर निकलने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पर तलवार लटकी है। इस बीच एबी डिविलियर्स को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने उस गेंदबाज का नाम लिया है जिसे खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा समस्या होती है।
बाबर को इस गेंदबाज से होती है दिक्कत
बाबर आजम ने एक इंटरव्यू में उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसे फेस करने में उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने मोहम्मद शमी और बुमराह का नाम नहीं लिया।
शमी और बुमराह बेस्ट गेंदबाज
बुमराह टी20 और शमी वनडे वर्ल्ड कप के हीरो रहे थे। दोनों की गिनती वर्ल्ड के फेमस गेंदबाजों में होती है।
बाबर ने बताया उस गेंदबाज का नाम
बाबर आजम ने उस गेंदबाज का नाम बताया जिसका सामना करने में उनको सबसे ज्यादा दिक्कत होती है।
पैट कमिंस
बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम लिया है। उन्होंने बताया कि कमिंस का सामना करने में उन्हें सबसे ज्यादा समस्या होती है।
मुश्किल परिस्थिति में किससे बात करते हैं विराट
बाबर आजम ने बताया कि जब उन्हें बैटिंग में समस्या होती है तो वह जो रूट, विराट कोहली और केन विलियमसन से मदद लेते हैं। वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं।
जाने वाली है कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज से बाहर निकलने के बाद बाबर की कप्तानी जाने वाली है।
'ऊपर आका, नीचे काका' राजेश खन्ना को लोगों ने दिया था भगवान का तगमा, अपना ही स्टारडम पड़ गया इतना भारी की गर्दिश में डूबा चमकता सितारा
जसप्रीत बुमराह ने ध्वस्त किया कपिल देव का महारिकॉर्ड, Test में रचा इतिहास
ना जाम ना मिलेगी भीड़, बर्फबारी देखने के लिए चले जाओ इस हिल स्टेशन
सुबह उठते ही खाली पेट पिएं 1 गिलास ये जादुई चीज, सेहत को होने वाले फायदे जान चौंक जाएंगे
Eye Test: तस्वीर में बहुत गलत है एक चीज, मगर सिकंदर के फूफा भी ना ढूंढ पाएंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited