बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका, कोहली रह जाएंगे मीलों पीछे

Babar Azam to create history: बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 73 रनों की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की। बाबर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन दूसरे मैच में बनाए गए रन टेस्ट सीरीज से पहले उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। अब तीसरे वनडे मैच में बाबर आजम के पास इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने का सुनहरा मौका साबित होने वाला है।


पाकिस्तान ने जीती सीरीज
01 / 05

पाकिस्तान ने जीती सीरीज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द.अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली है। वे अब तीसरे मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेंगे।

बाबर के पास इतिहास रचने का मौका
02 / 05

बाबर के पास इतिहास रचने का मौका

बर आजम के वनडे रनों की संख्या 5905 हो गई है, जिससे वह एक बड़ी उपलब्धि के करीब पहुंच गए हैं। बाबर अब वनडे क्रिकेट में 6000 रन के आंकड़े तक पहुंचने से सिर्फ 95 रन दूर हैं। अगर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 95 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह 6000 वनडे रन तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।और पढ़ें

हाशिम अमला के पास है रिकॉर्ड
03 / 05

हाशिम अमला के पास है रिकॉर्ड

वनडे में सबसे तेज 6 हजार रनों का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 123 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि बाबर ने अब तक 119 पारियां खेली हैं। अमला का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उनके पास तीन पारियां हैं।

कोहली को भी छोड़ सकते हैं पीछे
04 / 05

कोहली को भी छोड़ सकते हैं पीछे

विराट कोहली 136 पारियों में 6000 वनडे रन बनाकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। अगर बाबर आजम 13 पारियों में भी 95 रन बना लेते हैं तो कोहली को पीछे छोड़ देंगे।

पाकिस्तान के लिए इतिहास रचने का मौका
05 / 05

पाकिस्तान के लिए इतिहास रचने का मौका

इस बीच, बाबर पाकिस्तान के बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने की सूची में सईद अनवर के साथ शामिल होने से एक शतक दूर है। बाबर ने मेन इन ग्रीन के लिए 19 शतक बनाए हैं, जबकि अनवर 20 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited